बिना झंझट के बनाए बेकरी जैसी केक सजाने वाली टैस्टी क्रीम Whipped cream Recipe

Sharing is caring!

Whipped cream Recipe घर पर केक या पैस्ट्री बनाने की बात आती है तो इसके लिए Whipped cream की जरूरत पड़ती है । लेकिन कई लोग यह सोचते है की whipped cream बनाना बहुत कठिन होगा या बनाने का तरीका पता नहीं होता । तो दोस्तों आज  मैं आपको केक ,पैस्ट्री के ऊपर लगने वाली क्रीम कैसे बनाई जाती है वो बताऊँगी । यह क्रीम घर पे बनाना बहुत ही आसान है ।  आप इस विधि को ट्राइ करके घर पे बहुत ही आसानी से फटाफट व्हिप क्रीम बनाकर तैयार कर सकते है । 

 सामग्री – Ingredients for Whipped cream Recipe in Hindi 

1. फूल क्रीम दूध  – 1 litre या ताजी मलाई – 1 कटोरी 

2. पीसी हुई चीनी – 3-4 चम्मच 

3. वनीला एसन्स – 1 चम्मच 

विधि – How to make Whipped cream Recipe in Hindi 

1. Whipped cream  बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े पतीले मे फूल क्रीम दूध डालकर गर्म कर लीजिए । दूध मे उबाल आने के बाद इसे 5 -7 मिनट तक धीमी आंच पर पकाये । अब गैस बंद कर दे । अब दूध को room temperature पर ही ठंडा होने दे । 

2. जब दूध ठंडा हो जाए तब आप दूध को सारी रात फ्रिज मे रख दे । कुछ घंटे बाद आप फ्रिज से दूध निकाल कर देखे आपको बहुत रोटी जैसी मोटी मलाई दिखेगी । 

3 . फिर सारी मलाई को एक चम्मच के सहारे एक बाउल मे निकाल ले । 

4 . अब एक बाउल के ऊपर छलनी और सारी मलाई को छलनी पे डाल दे । अब हमे मलाई से फैट को अलग करना है । अब हम चम्मच के मदद से धीरे धीरे चलाते हुए छानते जाना है । इससे क्रीम नीचे बाउल मे आ जाएगी और जो ऊपर मलाई छलनी मे है वो फूल फैट मलाई है जिससे आप घी भी निकाल सकते है ।

5 . जो क्रीम हमने दूध से निकाली है उसे ठंडा होने के लिए फ्रिज मे रख दीजिए । 

6. क्रीम को फ्रिज मे से एक बाउल मे निकाल लीजिए और ध्यान रहे की क्रीम ठंडी रहे । अब हैन्ड ब्लेन्डर की मदद से क्रीम को 2 मिनट तक अच्छी तरह फैन्ट लीजिए । 

7. 2 मिनट बाद आप देखेंगे की क्रीम गाढ़ी हो गई है । हमे क्रीम को इतना फैटना है की जब तक ये क्रीम सॉफ्ट न हो जाए ।

8. इसके बाद इसमे पाउडर शुगर और वनीला एसन्स डालकर फिर से अच्छी से बीट करेंगे । हमे इसे तब तक बीट करते रहना है जब तक यह सॉफ्ट और fluffy जैसा न दिखने लगे ।  

9. अब हम इसको चेक करेंगे की हमारी whipped cream तैयार हुई है या नहीं । चेक करने के लिए क्रीम को चम्मच मे ले । फिर चम्मच को उल्टा करके देखे अगर क्रीम चम्मच से नहीं गिरती तो इसका मतलब यह है की हमारी whipped cream बनकर तैयार है । (अगर चम्मच से उठाने पर हमारी क्रीम गिरती है तो हमे इसे और ज्यादा फैटना है , अच्छे से फैटने के बाद ही हमे इसमे powdered sugar का उपयोग करना है । )

10. यह क्रीम खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट होती है । इसको आप ब्रेड  , रस या पराँठे पर भी लगा के खा सकते है । 

अगर आपको यह रेसिपी ” Whipped cream Recipe” पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये 🙂 🙂 

Read More Recipe : Sweet Boondi Recipe

Image Source : Preppy Kitchen 

Loading

Rate this post