सिर्फ 5 मिनट में बनाये पनीर भुर्जी Paneer Bhurji Recipe in Hindi | पनीर भुर्जी रेसिपी

Sharing is caring!

सिर्फ 5 मिनट में बनाये पनीर भुर्जी Paneer Bhurji Recipe घर में शादी हो या कोई फंक्शन पनीर के बिना अधूरा लगता है . खाने का मीनू बनाते वक़्त सबसे पहले हमें पनीर की ही याद आती है . पनीर से बनी सब्जियां सभी को पसंद आती है | पनीर खाने में लाजवाब और पौष्टिक गुणों से भरपूर होता है |

दोस्तों , आज मै इस पोस्ट में ऐसी ही पनीर भुरजी की रेसिपी शेयर कर रही हूँ जो बहुत ही कम समय में तैयार हो जाती है और खाने में भी बहुत स्वादिष्ट लगती है | आप भुर्जी को ब्रेड में डाल के सैंडविच बना के या चपाती रोल बना के बच्चो के टिफ़िन बॉक्स में डाल सकते है . यह बच्चो को बहुत पसंद आएगा | आइये पनीर भुर्जी बनाना शुरू करते है –

COURSE : MAIN COURSE 

PREP TIME :  10 MINUTES

COOKING TIME : 15 MINUTES

TOTAL TIME : 35 MINUTES

CUISINE : INDIAN

Ingredients for Paneer Bhurji Recipe in Hindi –  साम्रग्री

  • पनीर – 250 gram
  • प्याज़ – 2 मध्यम – बारीक़ कटा हुआ 
  • जीरा – 1 चम्मच 
  • हल्दी पाउडर – 1/4 चम्मच 
  • लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
  • हरा धनिया – 2 चम्मच
  • पाव भाजी मसाला – 2 चम्मच 
  • हरी शिमला मिर्च – 1 मध्यम आकार – चकोर टुकड़े में कटी 
  • नमक – 1/2 चम्मच या स्वादनुसार 
  • टमाटर – 1 बड़ा अकार – बारीक़ कटा हुआ 
  • अदरक – 1 इंच टुकड़ा – कद्दूकस किया हुआ 
  • लहसुन – 4-5 कलियाँ – पीसी हुई 
  • धनिया पाउडर – 1 चम्मच
  • बटर / मक्खन – 1 चम्मच 
  • तेल – 2 चम्मच 

विधि – How to Paneer Bhurji Recipe in Hindi

1. पनीर भुर्जी बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाई में मध्यम आंच पे तेल गर्म करे | तेल गरम होने के बाद  उसमे जीरा डाले और जब जीरा तड़कने लग जाये तब उसमे बारीक़ कटा हुआ प्याज़ डालकर हल्का होने तक भुन ले |

2. अब कद्दूकस किया हुआ अदरक , हरी मिर्च , पिसा हुआ लहसुन डालकर तब तक भूनना है जब तक कच्चापन  ख़त्म न हो जाये . 

3. अब इसके साथ ही हम कटी हुई शिमला मिर्च और टमाटर डाल देंगे . टमाटर को नरम होने तक पकाए . इसमें 2-3 मिनट तक का समय लगेगा .

4. हमारे टमाटर अच्छी तरह से पक चुके है अब हम फटाफट से मसाले डालेंगे . लाल मिर्च पाउडर , धनिया पाउडर , नमक , हल्दी पाउडर , 2 चम्मच पाव भाजी मसाला और इसके साथ ही साथ 1/2 चम्मच कसूरी मेथी और मक्खन  डालकर अच्छी तरह से मिला कर 2 मिनट तक भुन ले  (पाव भाजी मसाला डालने से आपकी सब्जी का स्वाद चार गुना और बड़ा देगा )

5. 2 मिनट भूनने के बाद अब हम इसमें कद्दूकस किया हुआ पनीर डाल कर मसाले में मिला देंगे . 3-4 मिनट मिश्रण को पकने दे , इसको चिपकने से बचाने के लिए बीच बीच में चम्मच से चलाते रहिये .

6. मसालेदार चटपटी  पनीर भुरजी बनकर तैयार है  . गैस  को बंद कर दे . सब्जी को एक प्याले में निकाल लीजिये . हरा धनिया सब्जी के ऊपर डालकर सजाइए . पनीर भुरजी सब्जी को रोटी , परांठे या नान किसी के साथ भी खाइए और परोसिये |

अगर आपको यह रेसिपी ” Paneer Bhurji Recipe in Hindi ” पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये 🙂 🙂 

More Recipes –  बिहार का मशहूर सत्तू का परांठा 

Loading

Rate this post