बारिश के मौसम मे कुछ चटपटा हो खाना तो राम लड्डू जरूर बनाना Ram Laddu Recipe

Sharing is caring!

Ram Laddu Recipe आज मैं आपके लिए दिल्ली मे मिलने वाले फेमस स्ट्रीट फूड राम लड्डू की रेसपी शेयर कर रही हूँ । राम लड्डू मूंग और चने की दाल से बनाए जाते है । ये लड्डू मीठे नहीं बल्कि ये बहुत ही स्वादिष्ट चटनी वाले लड्डू है । अगर आपका कुछ चटपटा मजेदार खाने का मन कर रहा हो तो आप राम लड्डू को  घर पे आसानी से बना सकते है । तो आइए जानते है राम लड्डू बनाने की विधि :-

सामग्री – Ingredients for  Ram Laddu Recipe 

1. मूंग धुली दाल – 3/4 कप 

2. चना दाल – 1/4 कप 

3. नमक – स्वादनुसार 

4. तलने के लिए तेल 

5. हरा धनिया – बारीक कटा हुआ 

6. हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई )

7. अदरक – 1/2 इंच (बारीक कटी हुई )

विधि  – How to make Ram Laddu Recipe

1. राम लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले मूंग दाल और चना दाल को एक बाउल मे डालकर साफ पानी से धोकर 5 घंटे के लिए भिगोने रख दे । 5 घंटे बाद दोनों दाले फूलकर तैयार हो जायेगी । 

2. अब आप भीगी दाल को मिक्सी जार मे डालकर ग्राइन्ड करके बाउल मे निकाल ले । 

3. उसके बाद आप ग्राइन्ड हुई दाल को हाथ से 10 से 15  मिनट तक अच्छी तरह से फैट लीजिए । फैटी हुई दाल मे नमक , हरी मिर्च , हरा धनिया और अदरक मिलाइए । 

3. अब एक कड़ाई मे ऑइल डालकर गर्म होने के लिए रख दे । ऑइल गर्म होने के बाद , थोड़ी सी दाल को हाथ से उठाइए और ऑइल मे डाल दे । एक एक करके जितने कड़ाई मे राम लड्डू आ जाए उतने डाल दीजिए । धीमी आंच पर इन्हे पलट पलट कर ब्राउन होने तक तलिए । 

5. तले हुए राम लड्डू को प्लेट मे निकाल लीजिए । इसी प्रकार बाकी दाल के भी राम लड्डू बनाकर तैयार कर लीजिए । 

6. अब आप इसे सर्व करने के लिए राम लड्डू को एक प्लेट मे लगा ले । ऊपर से ग्रेट की हुई मूली ,हरी चटनी , इमली की चटनी और हरा धनिया डाल दे । 

7. हरे धनिये की चटनी और मूली के लच्छे के साथ गरम गरम राम लड्डू को परोसिए और खाइए । 

Image Source : Nehas CookBook

Loading

Rate this post