गुड़ के चावल बनाने का सबसे आसान तरीका Gud Ke Chawal Recipe Jaggery Rice Recipe

Sharing is caring!

Gud Ke Chawal Recipe | Jaggery Rice Recipe in Hindi दोस्तों , आज हम आपको ऐसी रेसपी बताने जा रहे है जो खासकर पंजाबी घरों मे मीठे चावल के नाम से प्रसिद्ध है और जो खाने मे भी लाजवाब लगते है । यह एक ऐसी  डिश है जिसे खाकर आपका पेट तो भरेगा ही और साथ ही साथ आप जिन- जिन लोगों को खिलाएगे वो भी आपकी तारीफ किए बिना रह नहीं पाएंगे । ये बहुत स्वादिष्ट होने के साथ साथ हेल्थी भी होते है । चलिए , जानते है कैसे बनते है गुड वाले चावल :-

साम्रग्री- Ingredients for Gud Ke Chawal Recipe

1. देसी घी – 3  चम्मच 

2. काली मिर्च – 8-10

3. लॉंग – 5-6 

4. दालचीनी – 1 छोटा टुकड़ा 

5. बादाम – 1/4 कप 

6. काजू  – 1/4 कप 

7. किशमिश – 2 चम्मच 

8. सौफ – 1 चम्मच 

9. हरी इलाइची –  4 

10. पानी – 2 1/2 कप 

11. चावल – 1 कप 

12. गुड़ – 1 कप 

13. तेजपत्ता – 1 

14. सूखा नारियल –  2 बड़े चम्मच पतले स्लाइस मे कटे हुए 

विधि – How to make Gud Ke Chawal Recipe

1. गुड़ के चावल बनाने के लिए सबसे पहले चावल को अच्छे से धोकर लगभग 30 मिनट के लिए पानी मे भिगो दीजिए । 

2. गुड़ के चावल बनाने के लिए सबसे पहले एक कुकर मे 2 चम्मच देसी घी डालकर गरम होने के लिए रख  दीजिए । 

3. जब घी गर्म हो जाए तब इसमे लॉंग , दालचीनी का टुकड़ा , तेजपत्ता , हरी इलाइची , काली मिर्च के दाने और सौफ डालकर थोड़ा सा फ्राइ कर ले । 

4. अब इसमे नारियल के स्लाइस , काजू , बादाम और किशमिश डालकर इस सब चीजों को थोड़ा सा फ्राइ कर लीजिए । किसमिश को सबसे आखिर मे डाले क्योंकि यह जल्दी ही फूल कर मोटी हो जाती है । 

5. फिर आप इसमे भीगे हुए चावल डाल कर अच्छे से मिक्स कर लीजिए । अब चावल को घी और ड्राइ फ्रूट के साथ 1 मिनट तक धीमी आंच पर भून लीजिए । 

6. अब इसमे गुड़ का पाउडर और पानी डालकर मिक्स कर दीजिए । (ध्यान रहे – अगर आपने 1 कप चावल लिए है तो 1 कप गुड़ और 2 1/2 कप पानी लेना है । गुड़ के चावल मे पानी की मात्रा ज्यादा होती है नहीं तो चावल कच्चे रह जाते है । अगर आप रेगुलर गुड़ ले रहे है तो पानी मे अच्छी तरह मेल्ट करके डाल सकते है । ) 

7. अब इसमे हरी इलाइची डाल के अच्छे से मिला दीजिए और 3-4 बार उबाल आने पर लिड लगाएंगे । 

8. अब चावल मे उबाल आ चुका है।  अब हम चावल मे 1 चम्मच देसी घी डाल के मिक्स कर देंगे . 

9. फिर चावल को ढककर मध्यम आंच पर 1 सिटी आने तक पकने दीजिए । 

10. 1 सिटी आने के बाद गैस बंद कर दीजिए और कुकर का प्रेशर अपने आप खत्म होने दीजिए । 

11. प्रेशर खत्म होने पर कुकर को खोलिए और चावल को एक बार हल्के हाथ से मिक्स कर दीजिए । 

12. गर्म गर्म गुड़ वाले मीठे चावल बनकर तैयार है । इसे प्लेट मे निकाल कर परोसिए और खाइए । 

सुझाव : आप अपने हिसाब से गुड़ के मात्रा कम या ज्यादा कर सकते है । 

Image Source : Aarti Madan 

Recipe Source : Aarti Madan 

Read More : सावन के व्रत मे बनाए फलाहारी पेठे का स्वादिष्ट हलवा Petha Halwa Recipe 

Loading

Rate this post