व्रत मे बनाए खिली-खिली फलाहारी साबूदाना खिचड़ी Sabudana Khichdi Recipe

Sharing is caring!

Sabudana Khichdi Recipe

नवरात्रि के नौ दिनों के व्रत के दौरान लगभग सभी के घरों मे इन दिनों व्रत के आलू , व्रत वाली सब्जी , फल , कूटू के आटे की पूरी , कूटू के पकोड़े , साबूदाने की खीर , आलू की टिक्की आदि खाते है । मगर नवरात्रि के नौ दिन के व्रत मे साबूदाने की खिचड़ी भी खूब खाई जाती है । साबूदाना खिचड़ी को आप फटाफट कभी भी बनाकर तैयार कर सकती है और यह खाने मे स्वादिष्ट भी होती है ।  तो आइए , खिली-खिली टैस्टी साबूदाना खिचड़ी (Sabudana Khichdi Recipe) को बनाना शुरू करते है :- 

Sabudana Khichdi Recipe in Hindi 

COURSE : BREAKFAST , KIDS SPECIAl , FAST , SNACK

COOKING TIME : 15 

PREPARATION TIME : 5 

TOTAL TIME : 20 MINUTES

CALORIES : 165 kcal 

CUISINE : NORTH INDIAN

आवश्यक सामग्री – Ingredients for Sabudana Khichdi Recipe in Hindi

1. साबूदाना – 1 कप 

2. हरी मिर्च – 2 बारीक कटी हु

3. मूंगफली के दाने – 1/2 कप – भुनी हुई 

4. सेंधा नमक – स्वादनुसार

5. हरा धनिया – 2 चम्मच

6. उबले आलू – 2 मीडियम साइज़ के 

7. जीरा – 1 छोटी चम्मच 

8. टमाटर  – 1 

9. ऑइल या घी – 2 चम्मच 

10. काली मिर्च – 7-8 दरदरी कुटी हुई 

11. चीनी – 1 चम्मच 

12. नींबू का रस – 1 टीस्पून 

13. कढ़ी पत्ते – 7-8

विधि – How to make Sabudana KhichdiRecipe in Hindi 

1. साबूदाना खिचड़ी (Sabudana Khichdi Recipe) बनाने के लिए सबसे पहले साबूदाने  को 3 से 4 बार अच्छे से पानी से धो लीजिए और 1/2 कप पानी डालकर साबूदाने को ढककर 5 से 6 घंटे के लिए भिगो कर रख दीजिए । 5-6 घंटे बाद जब आप चम्मच से साबूदाने को चलाओगे  तो आप देखोगे की साबूदाना बिल्कुल खिला खिला और एक बूंद पानी नहीं होगा ।

2. एक पैन को गैस पर गरम होने के लिए रखे । पैन के गरम होने पर उसमे 3 से 4 चम्मच कच्ची मूंगफली के दाने डालकर उसे अच्छे से रोस्ट कर ले । मूंगफली को एक प्लेट मे निकाल कर ठंडा कर ले । जब मूंगफली के दाने ठंडे हो जाए  तो उन्हे हाथों से मसलकर उसके छिलके अलग करके दरदरा कूट ले ।

3. अब उसे पैन मे 2 चम्मच ऑइल या घी डालकर मीडियम आंच पे गरम कर ले । तेल के गरम होने पर उसमे 3 से 4 चम्मच कच्ची मूंगफली डालकर धीमी आंच पर फ्राइ कर लीजिए । जब मूंगफली कुरकुरी हो जाए तब मूंगफली को एक प्लेट मे निकाल लीजिए ।

4. इसके बाद अब एक कड़ाई मे देसी घी डालकर गैस पर गरम होने के लिए रख दे । जब घी गरम हो जाए तब इसमे जीरा डाले । जीरा भुनने के बाद इसमे कड़ी पत्ते और कटी हुई हरी मिर्च डालकर हल्का सा भून  लीजिए ।

5. अब इसमे बारीक कटा हुआ टमाटर डाले और अच्छे से फ्राइ करे । 1 मिनट के बाद इसमे उबले हुए आलू  डाले और अच्छी तरह से मिलाए और भुने ।  (अगर आप व्रत मे टमाटर नहीं खाते तो आप इसे खिचड़ी मे न डाले । )

6.अब इसमे भिगोया हुआ साबूदाना , स्वादनुसार सेंधा नमक , कुटी हुई कालीमिर्च पाउडर डालकर सबको अच्छी तरह से मिलाए । 

7. अब इसमे 3 टीस्पून मूंगफली पाउडर डाले , फ्राइ की हुई मूंगफली , कट हुआ हरा धनिया , 1 टीस्पून नीबू का रस , 1 टीस्पून चीनी डाले और अच्छी तरह मिलाए । 

8. अब कड़ाई पर ढक्कन लगाकर धीमी आंच पर 1 मिनट तक पकाये । 

9. 1 मिनट बाद ढक्कन हटाइए आपकी स्वादिष्ट साबुदान खिचड़ी(Sabudana Khichdi Recipe ) बनकर तैयार है ।

10. अब इसे एक प्लेट मे निकाल लीजिए और ऊपर से अनार के दानों से गार्निश कर के सर्व करे । 

सुझाव : Sabudana Khichdi Recipe

  • साबूदाने को अधिक पानी मे न भिगोए । बर्तन मे साबूदाने के अनुसार उतना ही पानी डाले जिसमे बूदाना बस थोड़ा सा डूब रहे । 
  • व्रत या सात्विक आहार के लिए यह व्यंजन उपयुक्त है । 
  • हरे मटर , पसंद अनुसार ताजी सब्जियां , काजू , किशमिश इत्यादि मिलाई जा सकती है । 
  • बच्चों का ध्यान रकते हुए मिर्च का उपयोग कम करे । 
  • इस रेसपी को तैयार करने के लिए मोटे साबूदाना का इस्तमाल करे । 
  • साबूदाना खिचड़ी को तैयार करते समय सामग्री की मात्रा को घटाया या बढ़ाया जा सकता है।

Image Source : Masala Kitchen 

Read More Vrat Recipesव्रत मे बनाए गुड़ से बनी क्रीमी साबूदाना की खीर  Sabudana Kheer Recipe

अगर आपको यह रेसिपी ” Sabudana Khichdi Recipe” पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये 🙂 🙂 

Loading

5/5 - (1 vote)