सिर्फ 5 मिनट मे बनाए मार्केट जैसे टैस्टी पेठे के लड्डू Petha Laddu Recipe / Mawa Petha Laddoo

Sharing is caring!

Petha Laddu Recipe / Mawa Petha Laddoo हैलो दोस्तों , आगरा के प्रसिद्ध पेठे के बारे मे तो आपने सुना ही होगा लेकिन क्या आपने इससे बनने वाले लड्डू खाए है ? अगर नहीं , तो चलिए आज हम आपको पेठे से बनने वाले लड्डू की रेसपी बताते है । आप इन लड्डू को किसी भी व्रत मे भी खा सकते है ।  

Ingredients for Petha Laddu Recipe / Mawa Petha Laddoo 

1. मावा – 200 ग्राम 

2. काजू – बारीक कटे हुए 10 से 12 

3. इलाईची – 6 से 7 

4. पेठा – 200 ग्राम 

5. बारीक कटा हुआ पिस्ता 10 से 12 

6. नारियल बुरादा – 1/2 कप 

विधि – How to make Petha Laddu Recipe / Mawa Petha Laddoo 

1. Petha Laddu / पेठा लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले पैन को धीमी आंच पर गर्म कर लीजिए ।

2. पैन के हल्के गर्म होने पर मावा डाल दीजिए और मावा को लगातार चलाते हुए रंग बदलने पर तथा इसके घी अलग होने तक भून लीजिए । 

3. मावा के भून जाने के बाद गैस बंद कर दीजिए और भुने मावा को एक बाउल मे निकाल लीजिए ताकि ये जल्दी से ठंडा हो जाए । 

4. अब पेठे को कद्दूकस कर लीजिए । 

5. इलाईची को छीलकर कूटकर पाउडर बना लीजिए और पिस्ते को बारीक बारीक पतला पतला काट लीजिए । 

6. मावा के थोड़ा ठंडा होने के बाद इसमे कद्दूकस किया हुआ पेठा , कटे हुए काजू और इलाईची पाउडर डाल दीजिए और साथ ही थोड़े से कटे हुए पिस्ते गार्निश के लिए छोड़कर  बाकी पिस्ते भी डाल दीजिए । सारी चीजों को अच्छी तरह मिलने तक मिक्स कर लीजिए । 

7. अब हाथ मे थोड़ा सा मिश्रण लेकर अच्छे से बाइन्ड कीजिए और इसे गोल करते हुए मध्यम साइज़ का लड्डू बना लीजिए । लड्डू बनाके नारियल के बुरादे मे लपेट लीजिए और फिर से हाथों से गोल करके प्लेट मे रख दीजिए । सारे लड्डू इसी तरह बनाकर तैयार कर लीजिए । 

8. अब लड्डू के ऊपर कटे हुए पिस्ते लगाकर गार्निश कर दीजिए ।  

9. आपके मार्केट जैसे टैस्टी पेठे के लड्डू  बनकर कर तैयार है । जितने यह देखने मे अच्छे दिख रहे है खाने मे उतने ही स्वादिष्ट है । 

10। आप इन लड्डुओं को फ्रिज मे रखकर 8 से 10 दिन तक खा सकते है । 

Read More Recipes : हरे छोलिया के लड्डू बनाने का बिल्कुल आसान तरीका आजसे पहले आपने कभी नही देखा होगा Hare Chane ke Laddu

Image Source : Nishamadhulika 

 Recipe Source : Nishamadhulika 

Loading

Rate this post