हरे छोलिया के लड्डू बनाने का बिल्कुल आसान तरीका आजसे पहले आपने कभी नही देखा होगा Hare Chane ke Laddu

Sharing is caring!

Hare Chane ke Laddu ठंड का मौसम आते ही बाजार मे हरे चने खूब मिलने लगते है । हरे चने सफेद चने से आकार मे छोटे होते है और खाने मे बहुत स्वादिष्ट होते है । हरे चने यानि छोलिया से हरे चने की कचोरी , छोलिया के पराठे , पनीर छोलिया , आलू छोलिया , हरे चने का निमौना , हरे चने के कबाब , हरे चने की कढ़ी तो बनती ही है पर हरे चने की मिठाइयाँ  खास तौर पे हरे चने के लड्डू भी बहुत स्वादिष्ट बनते है । हरे चने से बने लड्डू एक खास स्वीट डिश है जिसे आप पार्टी और त्योहार जैसे खास मौकों पर बड़ी आसानी से बना सकते है । तो आइए , छोलिया के लड्डू  बनाना शुरू करते है :-

Ingredients for Hare Chane ke Laddu 

1. ताज़ा हरा छोलिया – 1.5 कप – 250 ग्राम 

2. बूरा / पीसी चीनी – 1 कप 

3. देसी घी – 1/2 कप 

4. मैदा – 1/4 कप 

5. इलाईची – 5-6 

6. काजू – 2 टेबल स्पून 

7. दूध – 1/4 कप 

8. खरबूजे के बीज – 2 टेबल स्पून

विधि – How to make Hare Chane ke Laddu 

1. हरे चने के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले हरे चने  को अच्छे से पानी से धो कर सूखा कर रख लीजिए । 

2. एक मिक्सर जार मे दूध के साथ पीसकर एक बारीक पेस्ट तैयार कर लीजिए । 

3. एक पैन को मीडियम आंच पर गर्म कीजिए और इसमे खरबूजे के बीज डाल दीजिए । इन्हे लगातार चलाते हुए फूलने और हल्का स रंग बदलने तक भून लीजिए । 

4. बीज भून जाने पर गैस बंद कर दीजिए और एक बाउल मे निकाल लीजिए । 

5. अब पैन मे घी डालकर गरम कीजिए । घी के मेल्ट होने के बाद आप इसने चने की पेस्ट डाल दीजिए और साथ ही मैदा भी डाल दीजिए । 

6. चने की पेस्ट और मैदा दोनों को कड़छी से लगातार चलाते हुए भूनिए । इन्हे चने के ब्राउन होने तक और अच्छी महक आने तक भूनिए । 

7. चने के भून जाने के बाद इसे अलग से एक बाउल मे निकाल लीजिए । इसमे भुने हुए खरबूजे के बीज , कटे हुए काजू , इलाईची पाउडर , बूरा डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए । 

8. लड्डू के लिए मिश्रण तैयार है । मिश्रण से थोड़ा मिश्रण उठाइए और दोनों हाथों की सहायता से गोल लड्डू बनाकर तैयार कर लीजिए । 

9. तैयार लड्डू को प्लेट मे रखिए और इसी तरह सारे लड्डू बनाकर तैयार कर लीजिए । 

10. स्वादिष्ट चने के लड्डू बनकर तैयार है । जब ये पूरी तरह से ठंडे हो जाए तब आप लड्डुओं को कन्टैनर मे भरकर रख दीजिए और 15-20 दिनों तक इनका  मजा लीजिए । 

***** अगर आप इसमे मावा डालना चाहते है तो 150 ग्राम मावा को हल्का स भून लीजिए और छोलिया के भून जाने पर इसमे इलाईची , ड्राइफ्रूट और बूरा डालते समय ही मावा को भी डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए और लड्डू बनाकर तैयार कर लीजिए । ******

Image Source : Nishamadhulika

Recipe Source : Nishamadhulika

 

Loading

Rate this post