Last updated on August 1st, 2023 at 01:40 pm
Oreo Milkshake Recipe in Hindi
दोस्तों , आज हम आपके लिए ओरिओ बिस्कुट मिल्कशेक(Oreo Milkshake Recipe) की रेसपी लेकर आए है जो बच्चे हो या बड़े सभी को पसंद आनेवाला यह एक बेहद ही स्वादिष्ट और पोपुलर शेक है । इस शेक को बनाना भी बहुत आसान है । खासकर बच्चों को ओरिओ बिस्कुट मिल्कशेक का चॉकलेटी फ्लैवर का स्वाद बहुत पसंद आता है ।
अगर आप भी चॉकलेट के फैन है यो यकीनन इसका स्वाद आपका दिल जीत लेगा । साथ ही इसे पीने से आपको भरपूर एनर्जी और ठंडक मिलेगी । तो चलिए , ओरिओ बिस्कुट मिल्कशेक बनाना शुरू करते है : –
Oreo Milkshake Recipe
आवश्यक सामग्री – Ingredients for Oreo Milkshake Recipe in Hindi
1. ओरिओ बिस्किट (Oreo Biscuit ) – 5 -6
2. चीनी – 1 टेबल स्पून
3. आइस क्यूब्स – 4
4. ठंडा दूध – 1 कप
5. चॉकलेट आइसक्रीम – 3 स्कूप
6. चॉकलेट सिरप –
विधि – How to make Oreo Milkshake Recipe in Hindi
1. ओरिओ शेक (Oreo milkshake) बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सर जार मे Oreo बिस्किट के छोटे छोटे टुकड़े करके डाल दे ।
2. इसके अलावा 1 कप फूल क्रीम ठंडा दूध , चीनी , 3 स्कूप चॉकलेट आइसक्रीम , आइस क्यूब्स डालकर सबको अच्छी तरह से 1 से 2 मिनट तक ब्लेन्ड कर ले । Chikoo Milkshake
3. अब एक सर्विंग ग्लास मे चॉकलेट सिरप से कोट कर ले । फिर उसमे ओरिओ शेक (Oreo Milkshake) डाले ।
4. ओरिओ शेक (Oreo milkshake) के ऊपर व्हिप्ड क्रीम , ओरिओ बिस्किट के छोटे छोटे टुकड़े तथा चॉकलेट सिरप डालकर गार्निश करे ।
5. आपका क्रीमी टैस्टी ओरिओ शेक (Oreo milkshake) बनकर तैयार है और इसे ठंडा ठंडा सर्व करे ।
सुझाव :
1. सजाने के लिए आप व्हिप्ड क्रीम की जगह आइस क्रीम का भी इस्तमाल कर सकते हो ।
2. ओरिओ बिस्किट की मात्रा आप अपने “स्वादनुसार” कम या ज्यादा कर सकते हो ।
3. चॉकलेट आइसक्रीम की जगह आप किसी भी फ्लैवर की आइसक्रीम ले सकते हो ।
Image Source : Yummy