स्वादिष्ट हिंग जीरा दाल तड़का बनाने की आसान रेसपी Hing Jeera Dal Tadka Recipe in Hindi

Sharing is caring!

Hing Jeera Dal Tadka Recipe  खाने की थाली मे चाहे रोटी हो या चावल दाल के बिना तो खाना अधूरा सा ही लगता है । दाल का असली स्वाद उसके तड़के मे छिपा रहता है । तड़का लगाने से दाल का स्वाद दोगुना बढ़ जाता है । जीरा दाल तड़का एक फटाफट बनने वाली रेसपी है । जो बच्चे PG मे रहते है उनके लिए यह एक आसान और झटपट से बन जानेवाली स्वादिष्ट रेसपी है । तो आइए जानते है हिंग जीरा दाल तड़का बनाने की रेसपी , जिसे खाकर लोग कहेंगे वाह !!!..

आवश्यक सामग्री – Ingredients for Hing Jeera Dal Tadka Recipe in Hindi

1. जीरा – 1 चम्मच

2. नमक – स्वादनुसार

3. हिंग – 1/4 छोटा चम्मच

4. हल्दी पाउडर – 1/4 चम्मच

5 . अरहर डाल – 1/2 कप

6 . देसी घी – 1 चम्मच

7 . सुखी लाल मिर्च – 1-2

8. हरी मिर्च – 2 बारीक कटी हुई

विधि  – How to make Hing Jeera Dal Tadka Recipe in Hindi

1. हिंग जीरा दाल तड़का बनाने के लिए सबसे पहले अरहर दाल को पानी से 2-3 बार धोकर कुकर मे डाल दे । 1/2 कप दाल  के लिए इसमे 2 कप पानी डाल दे और इसमे हल्दी पाउडर , एक चम्मच ऑइल और नमक डालकर चम्मच से चला दे । (तेल डालने से दाल कुकर के बाहर नहीं आती )

2. कुकर का ढक्कन बंद कर दीजिए और दाल मे  2-3 सिटी आने तक पका लीजिए । तीसरी सिटी आते ही  गैस बंद कर दीजिए । 

3. कुकर का प्रेशर खत्म होने पर ढक्कन खोल लीजिए ।  हमारी दाल अच्छे से पक गई है । 

4. अब तड़का लगाने के लिए एक पैन मे 1 चम्मच देसी घी डाल कर गर्म कीजिए । 

5. घी के गरम होते ही इसमे हिंग और जीरा डालकर तड़काइए , जीरा तड़कने के बाद इसमे कटी हुई हरी मिर्च और सुखी लाल मिर्च डालकर थोड़ा सा भून लीजिए । अब गैस को बंद कर दीजिए । 

6. अब तड़के को दाल के ऊपर डाल कर मिला दीजिए । अगर आपको दाल गाढ़ी लगे तो आप इसमे थोड़ा सा गर्म पानी डालकर मिला लीजिए । 

7. स्वादिष्ट हिंग जीरा दाल तड़का बनकर तैयार है । दाल को एक बाउल मे निकाले और ऊपर से थोड़ा सा हरा धनिये डालकर गरमा गरम सर्व करे । 

8. आप इसे चपाती , चावल , परांठे और दलिया के साथ खाइए और परोसिए । 

Read More : Hare Matar ki Dal | Fresh Peas Curry Masala

Image Source : Indianfoodly

Loading

Rate this post