सिर्फ 3 चीजों से बनाए बचपन वाले खस्ता जैम कूकीस Jam Cookies Recipe

Sharing is caring!

Jam Cookies Recipe जैम कूकीस का नाम सुनते ही बच्चे हो या बड़े सबके मुँह मे पानी आ जाता है । इन कूकीस को बनाने के लिए आपको न तो बटर , न अंडा और न ही ओवन की जरूरत होगी । जैम कूकीस को बनाना इतना आसान है जिसे आप घर पे आसानी से बनाकर खा सकते है । तो आइए , जैम कूकीस बनाना शुरू करते है :-

Ingredients – आवश्यक सामग्री – Jam Cookies Recipe in Hindi 

1. मैदा – 1 कप 

2. पीसी हुई चीनी – 1/2  कप 

3. रिफाइन्ड ऑइल – 1/2 कप 

4. नमक – 1/4 टीस्पून 

5. फ्रूट जैम – जरूरत अनुसार 

विधि – How to make Jam Cookies Recipe in Hindi 

1. जैम कूकीस बनाने के लिए सबसे पहले मैदा को छान कर एक बाउल मे निकाल ले । 

2. फिर इसमे पीसी हुई चीनी , नमक  डाल अच्छी तरह मिक्स कर ले । 

3. फिर इसमे  रिफाइन्ड ऑइल डालकर मिलाते हुए एक सॉफ्ट डो तैयार कर लीजिए । 

4. अब कूकीस बनाने के लिए डो मे से छोटी लोई तोड़कर इसकी बॉल बना ले और ऊपर से हथेली से थोड़ा दबा दे । इसी तरह सभी कूकीस बनाकर तैयार कर ले । 

5. अब एक बेकिंग ट्रे या प्लेट को थोड़ा ऑइल लगाकर ग्रीज़ कर ले ।

6. जो कूकीस हमने डो से बनाई है उन सभी कूकीस को थोड़ी – थोड़ी गेप देते हुए बेकिंग प्लेट मे रख ले ।

7. अब एक गोल शैप का चम्मच ले और कूकीस के बीचों बीच रखकर थोड़ा सा दबा दे । जिससे जैम भरने के लिए कूकीस मे जगह बन जाए । इसी तरह सभी कूकीस को चम्मच की सहायता से बीच से गहरा कर ले । 

8. फिर एक पाइपिंग बैग ले और उसमे मिक्स फ्रूट जैम भर ले । 

9. फिर सभी कूकीस मे गहरे हिस्से मे पाइपिंग बैग की हेल्प से जैम को भर दे । 

10. अब एक कड़ाई मे स्टैन्ड रखकर  मीडियम आंच पर ढककर 5 मिनट कड़ाई को प्रीहीट कर ले । 

11. 5 मिनट बाद धीमी आंच पे प्रीहीट कड़ाई मे स्टैन्ड के ऊपर बेकिंग प्लेट रख दे और ढक के कूकीस को 15 मिनट के लिए बेक होने दे । 

12. 15 मिनट बाद कूकीस को देख ले और बेकिंग प्लेट को बहार निकाल ले । इसी तरह बाकी कूकीस भी बेक कर ले और ठंडा होने के बाद बेकिंग प्लेट से निकाल ले । 

13. आपके खस्ता स्वादिष्ट जैम कूकीस बनकर तैयार है । 

Image Source : Yummy

Recipe Source : Yummy

Loading

Rate this post