चाँदनी चौक के नरम रसीले गुलाब जामुन बनाए जो मुहँ मे जाते ही घुल जाए Gulab Jamun Recipe

Sharing is caring!

Gulab Jamun Recipe गुलाब जामुन तो हम अक्सर कई बार बनाते है चाहे दिवाली हो , रक्षाबंधन हो या दशहरा जैसे कोई भी अवसर हो । गुलाब जामुन तो हर किसी के साथ सेट हो जाते है चाहे वह आइसक्रीम के साथ खाए या रबड़ी के साथ खाए । आज हम दिल्ली के स्पेशल चाँदनी चौक के जो लंबे गुलाब जामुन होते है जिसे देखते ही खाने का मन करता है वही गुलाब जामुन बनाएंगे घर पे । आइए , चाँदनी चौक के मशहूर गुलाब जामुन बनाना शुरू करते है :- 

Ingredients – आवश्यक सामग्री – Gulab Jamun Recipe in Hindi 

1. मावा – 250 ग्राम

2. चीनी – 2 कटोरी

3. घी / तेल – फ्राइ के लिए 

4. मिल्क पाउडर – 2-2.5 चम्मच 

5. मैदा – 3 बड़े चम्मच 

6. पानी – 2 कटोरी 

7. हरी इलाईची – 2-3 

How to make for Gulab Jamun Recipe

1. रसीले गुलाब जामुन बनाने के लिए सबसे पहले चाशनी बनाएंगे । एक बाउल मे 2 कटोरी चीनी , 2 कटोरी पानी और 2-3 हरी इलाईची डालकर इसे तेज आंच पर चलाते हुए तब तक पकाये जब तक चीनी पानी मे अच्छी तरह गुल न जाए । चीनी पानी मे घुलने के बाद इसमे 8 – 10 केसर डालकर गैस को मध्यम आंच मे करके चाशनी को 2 से 3  मिनट तक हल्का गाढ़ा होने तक पकाये ।  हमे चाशनी की कोई तार नहीं बनानी है । चाशनी ऊँगली और अंगूठे के बीच मे चिपकनी चाहिए ।

2. अब मावा को कद्दूकस कर ले । अब कद्दूकस मावा मे 3 चम्मच मैदा और 2-2.5 चम्मच मिल्क पाउडर डालकर हल्के हाथ से मिक्स करते हुए एक नरम डो तैयार कर लीजिए । अब डो को 10 मिनट के लिए ढक कर रख दे ।

3. अब इसकी लोईयां काट लीजिए । छोटे बनाने है तो छोटे छोटे पार्ट कीजिए पर चाँदनी चौक मे जो गुलाब जामुन मिलते है वो बड़े बड़े होते है तो आप इसके बड़े बड़े पार्ट कर ले ।

4. अब दोनों हथेलियों मे एक लोई को लीजिए उसे अच्छे से मलकर एक लंबा सा शैप दे दीजिए । सभी मिश्रण से इसी तरह लंबे गुलाब जामुन बनाकर तैयार कर ले ।

5. अब कड़ाई मे मध्यम आंच पर घी या तेल गर्म करने रख दीजिए । जब ऑइल मध्यम गर्म हो जाए तब इसमे  एक छोटा सा टुकड़ा घी मे डाले और देखे की अगर वो रंग बदले बिना ही तुरंत ऊपर आ जाता है तो घी तलने के लिए तैयार है । 

6. अब एक एक करके गुलाब जामुन को कड़ाई मे डाले । कड़ाई मे उतने ही गुलाब जामुन डाले जितने कड़ाई मे आसानी से आ जाए । ध्यान रहे की गुलाब जामुन को तलते समय उस पर कलछी न लगाए बल्कि गर्म गर्म घी उस पर कलछी से डाले और ब्राउन होने के बाद हल्के से हिला हिला के तले , गुलाब जामुन के चारों तरफ ब्राउन होने तक तल  लीजिए । 

7. अब अगर आपको गुलाब जामुन का कलर परफेक्ट लग रहा है तो आप धीरे धीरे निकालते हुए चाशनी मे डालते जाईए । इसी तरह सारे गुलाब जामुन तल कर चाशनी मे डालकर डुबो दीजिए । 

8. सभी गुलाब जामुन को चाशनी मे 1 -2 घंटे के लिए ढक कर रख दीजिए । 1-2 घंटे मे गुलाब जामुन मीठा रस सोखकर मीठे और स्वादिष्ट हो जाएंगे । 

9. चाँदनी चौक के स्पेशल गुलाब जामुन बनकर तैयार है । 

10. इन्हे गरम गरम या ठंडे परोसिये और खाइए । 

Image Source : Masala Kitchen

Recipe Source : Masala Kitchen

Loading

Rate this post