बीमारियों से रहे कोसों दूर इस तरह से बनाए ऐलोवेरा का हलवा Aloevera Halwa Recipe

Sharing is caring!

Aloevera Halwa Recipe दोस्तों आज मैं आपके लिए बहुत ही बढ़िया रेसपी ले कर आई हूँ । जी हाँ , आज मैं आपको ऐलो वेरा का हलवा बनाना बताऊँगी जो बनाने मे बहुत आसान है ।  ऐलोवेरा के बहुत सारे फायदे है  चाहे वह त्वचा की बिमरी हो या पेट की । ऐलोवेरा मे आयुर्वेदिक औषधि गुण होते है जो हमे कई बीमारियों को खत्म करने मे सहायता मिलती है । तो चलिए , ऐलोवेरा का हलवा बनाना शुरू करते है :- Ingredients – आवश्यक सामग्री – Aloevera Halwa Recipe in Hindi 

1. सूजी – 1 कप 

2. ऐलोवेरा जेल – 2 कप 

3. देसी घी – 1 कप 

4. इलाईची पाउडर – 1/4 टी स्पून 

5. केसर – 4-5 धागे 

6. बादाम – 2 टेबलस्पून 

7 . किशमिश – 2 टेबलस्पून 

8. कटे हुए पिस्ता -2 टेबलस्पून 

9 . काजू – 2 टेबलस्पून (बारीक कटे हुए )

10 . सूखा नारियल (लंबे स्लाइस मे कटे हुए ) – 2 चम्मच 

11. चीनी – 1 कप 

12. पानी – 1 कप 

विधि – How to make Aloevera Halwa Recipe in Hindi 

1. ऐलोवेरा का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले हमे चाहिए ऐलोवेरा । ऐलोवेरा की पत्तियों को अच्छी तरह से धो ले जिससे इसके ऊपर की चिपकी हुई गंदगी , धूल – मिट्टी सब साफ हो जाए । ध्यान रहे आप जब ऐलोवेरा को काटे तब हमे इसे  इस्तमाल नहीं करना । इसके बाद पत्ती को एक गिलास मे या इसी तरह के किसी बर्तन मे 30 मिनट के लिए खड़ा कर के छोड़ दीजिए । जिससे पत्ती से निकलने वाला पीले रंग का पदार्थ धीरे धीरे निकल जाएगा ।  जब ऐलोवेरा का  पीला पीला पदार्थ निकालना बंद हो जाए तब हम इसे काटेंगे और gel निकालेंगे । 

2. अब आप ऐलोवेरा के दोनों किनारों से कांटे काट कर हटा दीजिए । 

3. जैसे ही किनारे हट जाए ऐलोवेरा के पत्ती के ऊपरी सतह को आप चाकू की मदद से अलग कर दे । 

 

 

 

 

4. अब इसमे से निकलने वाला gel को चम्मच की मदद से निकाले और एक कटोरे मे भर दीजिए । 

5. इसके बाद gel को ब्लेन्डर मे डालकर अच्छी तरह पीस ले ।

6. एक बाउल मे एक कप सूजी और 2 कप gel डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले । हमारा घोल एक दम पतला होना चाहिए । मिक्स करने के बाद अगर आपको घोल टाइट लगे तो इसमे और जेल डाल दे । gel कम नहीं होना चाहिए , हम सूजी का हलवा नहीं बना रहे , हम बना रहे ऐलो वेरा का हलवा । अब हम घोल को 20 मिनट के लिए ढक कर रख देंगे ।

7. एक कड़ाई मे 1 चम्मच घी डालकर गर्म कर लीजिए । घी के हल्का गर्म होने पर इसमे काजू , बादाम , पिस्ता डालकर थोड़ा सा भून लीजिए । काजू , बादाम के भूनने के बाद लास्ट मे किशमिश और नारियल डालकर भून लेंगे । अगर हम पहले किशमिश और नारियल डाल देंगे तो ये जल जाएंगे क्योंकि किशमिश और नारियल को रोस्ट करने मे बहुत कम टाइम लगता है । जब 

8. अब इसी कड़ाई मे 1 कप पानी और 1 कप चीनी डालकर मध्यम आंच पर चीनी को घुलने दीजिए । जब चीनी  अच्छी तरह मेल्ट हो जाए तब इसमे 1 कप देसी घी डाल दीजिए . हमे देसी घी को चाशनी के अंदर अच्छी तरह से पकाना है । 

9. 10 मिनट हो गए घी को चाशनी के अंदर पकते हुए । अब हमारा देसीघी अच्छी तरह पक चुका है । अब हम इसमे हरी इलाईची पाउडर और केसर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर देंगे । 

10. जो हमने ऐलोवेरा जेल मे सूजी डाल के रखी थी वो हम डालेंगे । सूजी भी हमारी फूल गई है और घोल भी थोड़ा टाइट हो गया है । 

11. अब हम ऐलोवेरा जेल के घोल को चाशनी मे डाल देंगे । medium टू हाई फ्लैम पर इसको पकाएंगे । हमे पकाते हुए 5-7 मिनट हो गए गए हलवा थोड़ा टाइट हो गया है । अब हम गैस को बिल्कुल लो कर देंगे । 

12. अब हम लो फ्लैम पर धीरे धीरे चलाते हुए हलवे को गाढ़ा होने तक पकाएंगे । पूरे हलवे को पकाने मे 35-40 मिनट लगेंगे । 

13. हलवे को पकाते हुए 35 मिनट हो गए है । गाढ़ा होते ही हमारा स्वादिष्ट ऐलोवेरा हलवा बनकर तैयार है । इसे एक प्लेट मे निकाल लीजिए । 

14. हलवे के ऊपर रोस्ट किए हुए मेवे डालकर गार्निश कर दीजिए । स्वाद मे लाजवाब ऐलोवेरा का गरमा गरम हलवा खाने के लिए तैयार है । 

Image  Source : Cook with Usha 

Recipe Source : Cook with Usha 

Loading

Rate this post