नाश्ते मे बनाए एक दम खस्ता चीज़ पनीर मेथी परांठा Cheese Paneer Methi Paratha Recipe

Sharing is caring!

Cheese Paneer Methi Paratha Recipe  खस्ता चीज़ पनीर मेथी परांठा केवल हेल्दी होता है, बल्कि स्वादिष्ट भी होता है। आप इसे दही , चटनी या अचार के साथ परोस सकती हैं। आप यह पराठा किसी भी मौसम मे और किसी भी वक्त बनाकर खा सकते है । आप इस पराठे को नाश्ते मे ,लंच मे या डिनर मे बहुत ही थोड़े से वक्त मे ही  बनाकर इसे तैयार कर सकते है । तो आइए , जानते है स्पेशल तिकोना पराठा बनाने की रेसपी :-

Ingredients for Cheese Paneer Methi Paratha

1. गेहूँ का आटा – 1 कप 

2. हरी मेथी – 1 कप (बारीक कति हुई )

3. नमक – स्वादनुसार 

4. तेल – 1 चम्मच 

5. कद्दूकस किया हुआ पनीर – 1 कप 

6. अदरक लहसुन पेस्ट – 1 टेबल स्पून 

7. काली मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून 

8. हरा धनिया – 1/2 कप 

9. हरी मिर्च – 2 बारीक कटी हुई 

10. चिली फ्लेक्स – 1-2 टी स्पून 

11. शिमला मिर्च – 1/2 कप 

12. उबली हुई कॉर्न – 1/2 कप 

13. मोजरीला चीज़ (Mozrilla cheese ) – 1/2 कप 

14. प्रोसेस चीज़ (process cheese ) – 2 cubes 

15. पिज्जा सीज़निंग – 1-2 टी स्पून 

16. अजवाइयन – 1 चम्मच 

विधि –  How to make Cheese Paneer Methi Paratha 

1. खस्ता चीज़ पनीर मेथी परांठा बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन मे 1 कप गेहूँ का आटा , 1 चम्मच अजवाइयन , स्वादनुसार नमक , 1 कप कटी हुई मेथी के पत्ते और 1 चम्मच ऑइल डालकर सबको मिक्स कर लेंगे और थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए सख्त आटा गूँथ लीजिए और 1/2 चम्मच और तेल डालकर अच्छे से वापस मसलकर अब हम इसे ढककर 5-10 मिनट के लिए रख देंगे । हमने इसमे मेथी के पत्ते डाले है थोड़ी देर के बाद थोड़ा ज्यादा भी सॉफ्ट हो सकता है । 

2.  जब तक आटा सेट हो रहा है तब तक हम पराठे के लिए स्टफिंग बना लेंगे ।

3. अब एक बाउल मे 1/2 कप उबली हुई मकई के दाने जिनको हुमने छोटा छोटा काट लिया है , 2 कटी हुई हरी मिर्च , बारीक कटी हुई शिमला मिर्च , बारीक कटा हुआ हरा धनिया , कद्दूकस किया हुआ पनीर , 1/2 कप मोजरीला चीज़ (Mozrilla cheese ),  2 कुबेस कद्दूकस किया हुआ process cheese , 1 इंच कद्दूकस किया हुआ अदरक , 1 टी स्पून चिली फ्लेक्स , 1 टी स्पून पिज्जा सीज़निंग , 1/2 टी स्पून काली मिर्च पाउडर और स्वादनुसार नमक डालकर हल्के हाथ से अच्छे से सबको मिक्स कर देंगे । हमारी स्टफिंग बनकर तैयार है । इसे हम एक तरफ रख देंगे । 

 

4. आटे को रेस्ट करते हुए 10 मिनट हो गए है । इस आटे से 4-5 लोइयाँ  बनेगी । पराठे आप कितने बड़े या छोटे बना रहे हो ।

5. गूँथे हुए आटे से लोई तोड़ लीजिए , फिर इसको सूखे आटे मे लपेटिए और एक बड़ा परांठा बेल लीजिए ।

6. अब जो हमने स्टफिंग बनाई है उसमे से 2 से 3 चम्मच फिलिंग ले कर हम बेले हुए पराँठे के बीच मे triangle शैप मे फैलाएंगे । 

7. अब इसको राइट और लेफ्ट साइड की तरफ से ऊपर से फोल्ड करके हल्के से प्रेस करते हुए चिपका दीजिए ।

8. फिर नीचे से भी फोल्ड कर के चिपका दे ।

9. अब आप इसके ऊपर सूखा आटा दोनों तरफ से छिड़ग देंगे ।

10. अब हम बेलन से एकदम हल्के हाथ से आपको इसको बेलना है और जो हम बेलेंगे उसके corners आते है उधर ही हमे बेलना है । 

11. 3-4 बार बेलोगे तो आपका पराठा तैयार है क्योंकि हमने  रोटी एक दम पतली बेली थी और यह किधर से भी मोटा नहीं रहेगा और एकदम आपका परफेक्ट पराठा  तैयार है । अब हम पराठे को सेकेंगे । 

12. गैस पर रोटी तवा को गर्म कर लीजिए । तवा के गर्म होते ही हम पराठे को सिकने के लिए डाल देंगे । 

13. उसके बाद गर्म तवे पर घी या तेल चारों तरफ डालकर पराठे सेक ले और इसके बाद पलटकर इस और भी तेल लगा दीजिए । पराठे को हल्का दबाव देते हुए दोनों तरफ  ब्राउन चित्ती आने तक सेक लीजिए । दोनों तरफ ब्राउन चित्ती  आने के बाद , पराठे को एक प्लेट मे रख लीजिए । इसी तरह सभी पराठे बना लीजिए । 

14. हमारे फुले फुले से सारे पराठे बनकर तैयार है । आप इसे किसी भी दही , चटनी या आचार के साथ सर्वे करे । 

15. आप एक बार इस पराठे को बनाओगे तो सारे पराठे खाना भूल जाओगे इतना टैस्टी बनता है । बच्चों को आप लंच बॉक्स या डिनर मे चटपटी चटनी के साथ आप यह पराठा ट्राइ करे और यह बताओ की आपको मेरी यह रेसपी कैसी लगी । 

Read More : चुकंदर से बनाएं नरम नरम और हेल्थी परांठे | Beetroot Paratha Recipe in Hindi

Image Source : Sheetal’s Kitchen

Loading

Rate this post