झटपट से बनने वाली राजस्थान की मशहूर “बूंदी पापड़ की सब्जी” Boondi Papad ki Sabzi

Sharing is caring!

बूंदी पापड़ की सब्जी (Boondi Papad ki Sabzi) राजस्थान की मशहूर सब्जियों में से एक है . इस सब्जी को बनाना बहुत ही आसान है और खाने में भी बहुत स्वादिष्ट लगती है . जब आपके घर पे कोई सब्जी न हो तो आप बूंदी की सब्जी बना सकते है . आइये आज हम बूंदी पापड़ की सब्जी बनाते है .

आवशयक सामग्री – Ingredients for Boondi Papad ki Sabzi 

1.बूंदी – 1 कप 

2. पापड़ – 1-2 

3. जीरा – 1/2  चम्मच 

4. नमक – 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार 

5. टमाटर – 2 मध्यम आकार के 

6. हल्दी पाउडर – 1/4 चम्मच 

7. लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच 

8. सुखी लाल मिर्च – 1 

9. हरी मिर्च – 2 (बारीक़ कटी हुई )

10. धनिया पाउडर – 1 छोटी चम्मच 

11. हरा धनिया – 2-3 टेबल स्पून 

12 . अदरक की पेस्ट – 1/2 छोटी चम्मच 

13. तेल – 2 टेबल स्पून 

14. प्याज़ – 1 बड़ा 

विधि – How to make Boondi Papad ki Sabzi

1. बूंदी पापड़ की सब्जी (Boondi Papad ki Sabzi) बनाने के लिए सबसे पहले  प्याज़ और टमाटर को बारीक़ टुकड़े में काट ले .

2. एक पैन में तेल गर्म कीजिये . तेल के गरम होने पर उसमे जीरा डाले और जब जीरा तड़कने लग जाये तब इसमें  सुखी लाल मिर्च , हरी मिर्च , प्याज़ और अदरक की पेस्ट  डालकर मसालों को अच्छी तरह  भून लीजिये . 

3. अब भुने मसाले में कटा हुआ टमाटर डाल दीजिये .

4. अब इसमें हल्दी पाउडर , नमक , धनिया पाउडर , लाल मिर्च पाउडर डाल कर मसाले को तब तक भुने जब तक टमाटर अच्छी तरह गल न  जाये . 

5. जब टमाटर अच्छी तरह मसाले से मिक्स हो जाये तब इसमें 2 टेबल स्पून बूंदी और थोडा सा पापड़ डाल कर मसाले के साथ मिक्स कर ले . 

6. अब इसमें 1.5 कप पानी  डालकर मिक्स कर ले और ऊपर से हरा धनिया डालकर 3-4 मिनट तक उबाल लीजिये .

7. सब्जी की ग्रेवी बनकर तैयार है . अब इस ग्रेवी में बूंदी और बचा हुआ पापड़ भी डालकर मिक्स कर लीजिये .

8. गरमा गरम बूंदी की सब्जी बनकर तैयार है .

9. इसे एक बाउल में निकाल लीजिये और ऊपर से हरा धनिया डालकर सब्जी को  गार्निश कर लीजिये . 

10. आप इसे चपाती , पूरी , परांठे और चावल के साथ खाइए  और बनाकर दुसरो को भी खिलाइए .

Boondi Papad ki Sabzi | बूंदी पापड़ की सब्जी

Main Course, Side Dish
Rajasthani
papad boondi ki sabzi

अगर आपको मेरी रेसिपी ” Boondi Papad Recipe in Hindi” पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये 🙂 🙂 

Loading

Rate this post