गरमा गर्म पूरी के साथ बनाए हलवाई स्टाइल चटपटी भंडारे वाली आलू की सब्जी Bhandarewale Aloo ki Sabzi

Sharing is caring!

Bhandarewale Aloo ki Sabzi हैलो दोस्तों , आज मैं आपके लिए गरमा गर्म पूरी के साथ हलवाई स्टाइल चटपटी भंडारे वाली आलू की सब्जी की रेसपी ले कर आई हूँ । भंडारे वाली आलू की सब्जी को भंडारे के समय पुड़ियों के साथ बनाया जाता है और प्रसाद के रूप मे खाया जाता है ।  जब भी हम भंडारे मे जाते है और आलू की सब्जी खाते है पूरी के साथ बहुत ही यमी और स्वादिष्ट लगती है । हम सोचते है की घर पे कैसे बनेगी यह भंडारे वाली आलू की सब्जी । तो आइए , बनाना शुरू करते है भंडारे वाली आलू की सब्जी:- 

Ingredients for Bhandarewale Aloo ki Sabzi 

1. हिंग – 2 पिन्च 

2. नमक = स्वादनुसार 

3. हरा धनिया – 3 टेबल स्पून 

4. लाल मिर्च पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच 

5. सुखी लाल मिर्च – 2 

6. जीरा – 1 चम्मच 

7. धनिया पाउडर – 1 चम्मच 

8. उबले हुए आलू -5 

9 हल्दी पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच 

10. अमचूर या चाट मसाला – 1 चम्मच 

11. लॉंग – 2-3 

12. हरी इलाईची – 2 

13. अदरक – 1 इंच टुकड़ा – कद्दूकस किया हुआ 

14. टमाटर – 3 मीडियम साइज़ के – मिक्सी मे पीस ले 

15. ऑइल – 4 चम्मच 

16. तेज पत्ता – 1 

17 बड़ी  इलाईची – 1 

18. काली मिर्च साबूत – 8-10 – दरदरा कूट ले 

विधि – How to make Bhandarewale Aloo ki Sabzi 

1. भंडारे वाली आलू की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले हम एक मसाला तैयार करेंगे जिसे हम तड़के मे यूस करेंगे ।

2. मसाला बनाने के लिए एक बाउल लेंगे उसमे धनिया पाउडर , लाल मिर्च पाउडर , हल्दी पाउडर डाल के मिक्स कर ले । अब इसमे थोड़ा थोड़ा पानी कर के डालिए और एक घोल तैयार कर लीजिए । 

3. कड़ाई मे तेल डालकर गर्म कर लीजिए । तेल के गर्म होने पर उसमे 1 चम्मच जीरा और हिंग डालिए । जीरा भून जाने पर इसमे तेजपत्ता , बड़ी इलाईची , हरी इलाईची , 3 लॉंग , सुखी लाल मिर्च डालकर थोड़ा सा भून लीजिए । 

3. अब हमने जो मसाला का घोल तैयार किया था वो डालिए और साथ ही कद्दूकस किया हुआ अदरक , स्वादनुसार नमक डाल के अच्छे से मिक्स कर दीजिए । हमे मसाले को जब तक भूनना है जब तक मसाले के ऊपर तेल न तैरने लगे । 

4. अब मसाला अच्छे से भून गया है अब टमाटर का पेस्ट डाल के अच्छे से मिक्स कर दे और फ्लैम को थोड़ा स बढ़ा दे । हमे टमाटर को अच्छे से भूनना है जब तक ये ऑइल को रिलीज नहीं कर देता । इसको पकने मे 4-5 मिनट तक का टाइम लगेगा । 

5. मसाला भुनने के बाद , अंगूठे की मदद से आलू को तोड़ते हुए  मसाले  मे डाल के अच्छे से मिक्स कर दीजिए और चलाते हुए 2 मिनट भून लीजिए । 

6. 2 कप पानी डालिए , चाट मसाला या अमचूर पाउडर भी डाल दीजिए । सब्जी मे उबाल आने के बाद कुटी हुई काली मिर्च , गर्म मसाला पाउडर और हरा धनिया डालिए और सब्जी को ढक कर 5-6 मिनट तक धीमी आंच पर पका लीजिए । 

7. सब्जी गाढ़ी हो जाने के बाद इसमे बहुत अच्छी खुशबू आने लगती है । सभी को बाउल मे निकाल लीजिए और हरा धनिया ऊपर से डालकर गार्निश कीजिए , 

8. गर्म गर्म भंडारे वाली आलू की सब्जी को गरमा गर्म पूरी या पराठे के साथ सर्व कीजिए । 

अगर आपको मेरी रेसिपी ”Bhandarewale Aloo ki Sabzi ” पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये 🙂 🙂

Image Source : Shaluzlovebook Kitchen

 

Loading

Rate this post