बादाम का दूध घर पर कैसे बनाए Vegan Almond Milk Recipe in Hindi

Sharing is caring!

Vegan Almond Milk Recipe in Hindi  हमारे शरीर मे कई ऐसी स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो जाती है जैसे – पेट मे गैस बनना , असिडिटी , दस्त होना , अस्थमा मे कफ का बढ़ना ,पीसीओएस, त्वचा रोग और भी कई ऐसे समस्याएं होती है जिससे की डॉक्टर हमे दूध न पीने की सलाह देते है । वही कुछ लोगों को दूध से एलर्जी व लैक्टोज इंटॉलरेंस की समस्या होती है जिस कारण से वो लोग दूध नहीं पी पाते । इन समस्याएं से ग्रसित लोगों मे पोषण की कमी हो जाती है । दोस्तों , आज मैं आपके लिए  इन्ही पोषण की कमी को पूरा करने के लिए व दूध के उत्तम विकल्प के रूप मे इस्तमाल करने के लिए प्लांट बेस्ड मिल्क यानि वेगन मिल्क की रेसपी लेकर आई हूँ । यह प्लांट बेस्ड मिल्क या वेगन मिल्क पौधे आधारित दूध होते है जिसमे काम मात्रा मे फैट होता है जैसे – सोया मिल्क (Soya Milk ) , नारियल का दूध (Coconut Milk ) , ओट्स मिल्क (Oats Milk ) , मूनफली का दूध (Peanut Milk ) , बादाम का दूध (Almond Milk ) । इन सबके अलावा आपको यह जानकार हैरानी होगी की बादाम का दूध वजन घटाने मे भी बहुत मदद करता है । इसे आप फ्रिज मे रखकर 3 दिन तक स्टोर भी कर सकते है । तो आइए , आज हम बादाम के दूध को घर पर  बनाने का तरीका जानते है :-

 Ingredients for Vegan Almond Milk Recipe in Hindi 

1. बादाम – 1 कप 

2. पानी – 4 कप 

विधि – How to make Vegan Almond Milk Recipe in Hindi 

1. बादाम का दूध (Vegan Almond Milk ) बनाने के लिए सबसे पहले बादाम को अच्छे से पानी से धोकर और रात भर पानी मे भिगो दीजिए । 

2. अगले दिन सुबह बादाम को पानी मे से निकाल लीजिए । 

3. अब एक मिक्सर जार ले उसमे भीगे हुए बादाम और पानी डालकर बारीक पेस्ट बना ले । 

4. इसके बाद इसे पहले एक स्ट्रेनर से छान ले । इसके बाद फिर एक बाउल के ऊपर छलनी और उसके ऊपर एक साफ कपड़ा रखे । इसमे बादाम की पेस्ट डालकर कुछ देर रहने दे । 

5. इसके बाद कपड़े को ट्विस्ट (twist ) करे और जोर से दबाकर सारा दूध निचोड़ ले । 

6. आपका क्रीमी और गाढ़ा बादाम का दूध निकल गया है । इसे आप एक बोतल मे भरकर फ्रिज मे 3 दिन तक स्टोर कर सकते है । 

7. बचे हुए बादाम मील का उपयोग आप कूकीस , ओट्मील , डिज़र्ट आदि बनाने के लिए कर सकती है । 

आपको मेरी रेसपी ” बादाम का दूध घर पर कैसे बनाए Vegan Almond Milk Recipe in Hindi ” कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताए । 

Image Source : Freepik

Loading

5/5 - (1 vote)