सूजी और पनीर से बना इतना टैस्टी नाश्ता जिसके आगे कचोरी समोसा लगे बेस्वाद Paneer Rosti Recipe

Sharing is caring!

Paneer Rosti Recipe हैलो  दोस्तों , आज मैं आपके साथ शेयर कर रही हूँ एक हेल्थी टैस्टी  सुपर ईजी ब्रेक्फस्ट बनाने की रेसपी जिसे आप भी एक बार जरूर ट्राइ कीजिए  । यह रेसपी खाने मे बहुत ही मजेदार लगती है । आप इसे बनाकर बच्चों को लंच मे भी दे सकते है . सूजी और दही के मिश्रण से बनाई जाने वाली ये रेसपी सुबह के नाश्ते के लिए परफेक्ट है । तो आइए सूजी और पनीर से बना हेल्थी नाश्ता बनाना शुरू करते है : –

Ingredients for Paneer Rosti Recipe

1. सूजी – 1 कप 

2. दही – 3/4 कप 

3. नमक – स्वादनुसार 

4. हरी मिर्च – 1 बारीक कटी हुई 

5. हरा धनिया – 1 चम्मच बारीक कटा हुआ 

6. इनो – 1 पैकेट 

7. तेल – 1 चम्मच 

8. जीरा – 1 टेबल स्पून 

9. प्याज – 1 बारीक कटा हुआ 

10. सरसों – 1 टी स्पून 

11. मटर – 1/2 कप 

12. उबाले हुए मकई के दाने – 1/4 कप 

13. शिमला मिर्च – 1 छोटे साइज़ –  बारीक कटी हुई 

14. गाजर – 1/4 कप – बारीक कटी हुई 

15। पनीर – 200 ग्राम – कद्दूकस किया हुआ 

16. चिली फ्लेक्स – 1 टी स्पून 

विधि – How to make Paneer Rosti Recipe

1. Paneer Rosti बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल मे 1 कप सूजी , 3/4 कप दही, 1/2 टेबल स्पून नमक और 1 कप पानी  डाल कर आपस मे अच्छी तरह मिक्स कर दीजिए । अब इसे 15 से 20 मिनट तक के लिए ढक कर रख दे । ताकि हमरी सूजी अच्छे से फूल जाए । 

2. अब Paneer Rosti के लिए तड़का तैयार करेंगे ।  एक पैन को गैस पर रखे और उसमे 1 चम्मच ऑइल डालकर गरम कीजिए । तेल के गर्म होते ही उसमे 1 चम्मच जीरा और 1 चम्मच सरसों डाल दीजिए । 

3. जैसे ही सरसों थोड़ी चटकने लग जाए तब इसमे बारीक कटा हुआ प्याज और 1 बारीक कटी हुई हरी मिर्च डालके थोड़ा भून ले । जब प्याज का कलर थोड़ा चेंज होने लग जाए यानि ट्रैन्स्पैरन्ट सा दिखने लगे तब इसमे 1/2 कप फ्रोज़न मटर , उबले हुई मकई के दाने , बारीक कटी हुई शिमला मिर्च , 1 गाजर  बारीक कटी हुई डालकर अच्छे से मिक्स कर दीजिए । आपको जो भी सब्जियां पसंद हो आप वो add कर सकते है । 

4. सब्जियों भी हल्की सी फ्राइ हो गई है । हमे सब्जियों को ज्यादा कूक नहीं करना है । 

5. अब हम seasoning के लिए 1 टी स्पून चिली फ्लेक्स और 1/2 टी स्पून नमक डालकर मिक्स कर देंगे । अब गैस बंद कर दीजिए । अब आखिर मे कद्दूकस किया हुआ पनीर डाल के अच्छे से मिक्स कर दे । पनीर को आपने फ्लैम ऑफ कर के ही डालना है क्योंकि पनीर को भुनने मे ज्यादा टाइम नहीं लगता और ये अलग टेक्स्चर का हो जाएगा । 

 

 

 

 

 

6.  हमने जो दही और सूजी को मिक्स कर के रखा था वो अब फूल चुकी है । अगर आपको घोल गाढ़ा लग रहा है तो इसमे थोड़ा सा पानी मिला ले । क्योंकि घोल आपका न तो ज्यादा गाढ़ा होना चाहिए और न ही ज्यादा पतला । इसलिए उसके हिसाब से पानी डाले । इस घोल को व्हिसकर की मदद से अच्छे से फैट ले जिससे इसमे कोई गाँठे न रहे । 

7. अब हम बैटर मे सब्जियां वाला मिक्स डाल के मिक्स कर देंगे । यहाँ पर आपको बैटर की consistency ठीक रखनी है क्योंकि यह बहुत  फ्लफी , स्पॉन्जी  और सॉफ्ट बनता है । हम जो Paneer Rosti बना रहे है इसका बैटर आपको दोबारा मिलाकर सेट करने के लिए 5 मिनट के लिए और रखना होगा । 

8. अब हमारा मिक्स्चर बहुत अच्छे से सेट हो चुका है । अब आप मिक्स्चर मे Eno salt डालिए और इनो को ऐक्टवैट करने के लिए थोड़ा सा  पानी डाल के हल्के हाथ से मिक्स कर दे । Paneer Rosti बनाने के लिए हमारा बैटर बिल्कुल तैयार है । 

9. अब एक नान्स्टिक पैन मे थोड़ा सा ऑइल डालकर गर्म कर लीजिए  । बैटर डालने के लिए आप कोई भी कप या measuring कप ले सकते है ।  

10. अब measuring कप से घोल को लेकर गर्म पैन पर डालिए । जैसे ही आप बैटर डालेंगे पैन जितना बड़ा है उतना स्पेस ले लेगा और एक साइड से सिक जाएगा । अब इसे ढककर 5 मिनट के लिए मीडियम फ्लैम पर पकने दीजिए ।

11. Paneer Rosti हल्का डार्क हो जाने पर इसे पलट कर दूसरी और भी हल्की ब्राउन चित्ती आने तक ढक कर 5 मिनट तक सेक लीजिए । Paneer Rosti को दोनों तरफ से हल्की ब्राउन चित्ती आने तक सेकना है ।

  

12. 5 मिनट बाद Paneer Rosti को पैन से उतारकर एक प्लेट मे रख लीजिए और इसी तरीके से सारे Paneer Rosti बना कर तैयार कर लीजिए । 

13. सूजी और पनीर से बना Paneer Rosti बनकर तैयार है । आप इन्हे हरे धनिये की चटनी , टमाटर कैचअप या नारियल की चटनी के साथ सर्व कर सकते है । सर्दी के मौसम मे गरमागर्म  Paneer Rosti खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट लगते है । 

Read More : 15 मिनट मे बनाए कद्दू अंगूर का ऐसा रायता जिसे बार बार खाने का मन करेगा Kaddu Angoor Raita

Image Source : Flavours of my Kitchen

Recipe Source : Flavours of my Kitchen

 

Loading

Rate this post