Panchamrit Recipe देशभर मे जनमाष्टमी का महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है । इस दिन भगवान श्री कृष्ण को कई तरह के भोग लगाए जाते है । इसमे कन्हैया का अतिप्रिय भोग माखन – मिश्री के साथ ही पंचामृत भी शामिल है । पंचामृत का अर्थ है ” पाँच अमृत “। पंचामृत पाँच चीजों को मिलाकर तैयार किया जाता है । इसमे कच्चा दूध , दही , घी , मिश्री और शहद शामिल है । जनमाष्टमी पर श्री कृष्ण के लिए पंचामृत का प्रसाद जरूर बनाया जाता है । जिसे बाद मे सभी भक्तों को प्रसाद के तौर पर बाँटा जाता है । पंचामृत प्रसाद सिर्फ 5 मिनट मे ही बनकर तैयार हो जाता है । आइए जानते है पंचामृत प्रसाद बनाने का आसान तरीका :-
साम्रग्री- Ingredients for Panchamrit Recipe
1. गाय का घी – 1/2 चम्मच
2. गाय का दही – 3 चम्मच
3. तुलसी के पत्ते – 3-4
4. मखाने – 1/2 कप
5. चीनी – 2 बड़ा चम्मच
6. गाय का दूध – 1 कप
7. शहद – 1 चम्मच
8. कुछ कटे हुए ड्राइ फ्रूट
विधि – How to make Panchamrit Recipe
1. पंचामृत बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन मे 1 बड़ा चम्मच गंगा जल डाल दीजिए ।
2. अब इसमे 1 कप कच्चा दूध और 2 चम्मच चीनी डाल कर मिला लीजिए ।
3. चीनी के घुल जाने पर इसमे गाय का 1/2 चम्मच घी , 1/2 कप कटे हुए मखाने , 2 चम्मच दही , 1 चम्मच शहद , 5-7 तुलसी के पत्ते और कुछ कटे हुए ड्राइ फ्रूट डालकर मिला लीजिए ।
4. आपका पंचामृत प्रसाद बनकर तैयार है ।
अगर आपको यह रेसिपी ” जनमाष्टमी पर लगाए श्री कृष्ण को पंचामृत का भोग Panchamrit Recipe” पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये