एक बार बनाइये बाकी सारे आचार खाना भूल जाएंगे Matar Ka Achar Recipe in Hindi

Sharing is caring!

एक बार बनाइये बाकी सारे आचार खाना भूल जाएंगे Matar Ka Achar Recipe
आचार, जिसके जार का ढक्कन खुलते ही मुँह मे पानी आ जाता है । गर्मियों का मौसम चल रहा है और सभी का कुछ चटपटा खाने का दिल करता है ।  ऐसे मे यदि खाने के साथ आचार मिल जाए तो खाने का स्वाद ही गजब का हो जाता है । आचार भी कई तरह से बनाए जाते है और हर तरीके के साथ आचार का स्वाद भी अलग अलग होता है । दोस्तों , आज मैं आपको Matar ka achar  बनाने की ऐसी विधि बताने वाली हूँ जिसका उपयोग करके आप मटर का आचार बनाएगे तो सारे आचार खाना भूल जाएंगे। 

 सामग्री – Ingredients for Matar ka Achar Recipe in Hindi

1. मटर – 2 कप 

2. चीनी – 1 चम्मच 

3. कलोंजी – 1/2 चम्मच 

4. हिंग – 1 चुटकी 

5. सौफ – 1 चम्मच 

6. मेथी दाना  – 1 चम्मच 

7. अजवाइयन – 1 टीस्पून 

8. जीरा – 1 चम्मच 

9. साबूत धनिया – 1 टेबलस्पून 

10. काली मिर्च – 10 -11 

11. पीली  सरसों – 1 टेबलस्पून 

12. हल्दी पाउडर – 1 चम्मच 

13. लाल मिर्च पाउडर – 2 टीस्पून 

14. सिरका – 2 चम्मच 

15. नमक – 2 चम्मच या स्वादनुसार 

16.  सरसों का तेल – 1/2 कप 

17. काला नमक – 1 टीस्पून 

 विधि  – How to make  Matar ka Achar Recipe in Hindi

1. मटर का आचार बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल मे 3 कप पानी और चीनी डालकर पानी मे अच्छी से उबाल आने दे । 

2. पानी मे उबाल  आते ही इसमे  2 कप मटर डालकर डेढ़ मिनट तक पकने दे । डेढ़ मिनट बाद गैस को बंद कर दे और मटर को स्ट्रेनर मे निकाल ले ।  

3. अब एक बाउल मे ठंडा पानी ले ले और इसमे मटर डाल दे और 3 मिनट तक मटर को पानी मे ही रहने दे । 

4. 3 मिनट बाद मटर को एक सूती कपड़े पर निकाल ले और कपड़े से मटर को पोंछ ले जिससे मटर ड्राइ हो जाए । पोंछने के बाद मटर को एक बाउल मे निकाल ले । 

5. अब एक पैन मे जीरा , मेथी के दाने , सौफ , साबूत धनिया , अजवाइयन , पीली सरसों और काली मिर्च डालकर चलाते हुए कलर चेंज होने तक भून ले । 

6. उसके बाद मसालों को प्लेट मे निकालकर ठंडा होने के बाद मसालों को एक मिक्सर जर मे डालकर दरदरा पीस ले । 

7. फिर एक पैन मे तेल गरम होने के लिए रख दे । जब तेल अच्छे से गरम हो जाए तब गैस बंद कर दे और तेल को 1 मिनट के लिए ठंडा होने दे । 

8. एक मिनट बाद तेल मे कलोंजी और हिंग डालकर चला ले । 

9. फिर मटर मे लाल मिर्च पाउडर , हल्दी पाउडर , नमक , काला नमक और जो दरदरे मसाले आपने पीसे है उनको डाल दे और अब इसमे सरसों का तेल डाल दे । फिर चम्मच की सहायता से सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर दे । 

10. अब इसमे सिरका डालकर मिक्स कर ले और आचार को ढककर 2 दिन के लिए रख दे । आचार को रोजाना एक बार चलाते ही रहे । सिरका डालने से आचार मे कट्टापन आता है और आचार खराब भी नहीं होता । 

11. दो दिन बाद आचार को किसी जार या कांच के container मे भरकर रख ले । 

12. आपका मटर का आचार बनकर तैयार है । आप आचार को 6 महीने तक रखकर खा सकते है । 

 

Image Source : Nisha Madhulika

Recipe Source : Nisha Madhulika

Loading

Rate this post