पुणे की फेमस मैंगो मस्तानी बनाने का परफेक्ट तरीका Mango Mastani in Hindi

Sharing is caring!

Mango Mastani Recipe जब फलों का राजा आम का मौसम हो तो पुणे की फेमस मैंगो मस्तानी बनाना तो बनता है । मैंगो मस्तानी एक  गाढ़ा मिल्कशेक है जिसके ऊपर आइसक्रीम , आम के टुकड़े , मेवे और ऊपर से चेरी डाली जाती है । यह शाही ड्रिंक जो हमेशा बच्चों , बड़ों  सभी को बहुत पसंद आती  है । इसे बनाना भी बहुत आसान है और झटपट बनकर तैयार हो जाती है । तो आइए , इस जबरदस्त रेसपी को बनाना शुरू करते है :-

Ingredients for Mango Mastani Recipe in Hindi 

1. आम – 3 मीडियम साइज़ के 

2.  चीनी – 4 चम्मच

3. वनीला आइसक्रीम – 6 स्कूप

4. बादाम – 2  टेबल स्पून बारीक कटे हुए

5. काजू  – 2 टेबल स्पून बारीक कटे हुए

6. फूल क्रीम दूध – 2 कप

7. टूटी फ्रूटी – 1 टेबल स्पून

8. पिस्ते  – 1 टेबल स्पून बारीक कटे हुए

विधि – How to make Mango Mastani Recipe in Hindi 

1.  मैंगो मस्तानी रेसपी( Mango Mastani Recipe ) बनाने के लिए सबसे पहले आप आम को अच्छे से धो कर छील लीजिए । अब आम को छोटे छोटे टुकड़े मे काट लीजिए । गार्निशि के लिए भी आम को छोटे छोटे टुकड़ों मे काट ले । 

2. अब एक मिक्सी का जार ले उसमे आम के टुकड़े , चीनी , दूध और 3 स्कूप वनीला आइसक्रीम डालकर ढक्कन बंद कर के मुलायम होने तक पीस ले । 

3.  हमारा आम का स्मूद पेस्ट बनकर तैयार है ।

4. अब मैंगो मस्तानी बनाने के लिए दो लंबे ग्लास लीजिए और इसमे सबसे पहले कटे हुए आम के टुकड़े डाल दीजिए । 

5. इसके बाद तैयार मैंगो शेक डालिए । ग्लास को 1/4 ही भरे ऊपर से 1 स्कूप भरकर वनीला आइसक्रीम डाल दे । 

6. गार्निश करने के लिए ऊपर से बारीक कटे हुए आम के टुकड़े , कटे हुए काजू , बादाम , पिस्ते और 1 चम्मच टूटी फ्रूटी भी डाल दीजिए । 

7. हमारी लाजवाब मैंगो मस्तानी बनकर तैयार है । ये पीने और खाने मे बहुत ही टैस्टी लगती है । आप इसे बनाकर किसी भी पार्टी मे सर्व कर सकते है , सभी को बहुत पसंद आएगी । मैंगो मस्तानी को सर्व करते समय चम्मच और स्ट्रॉ दोनों की रखिए । 

8. अगर आपने इसको एक बार बना लिया तो आपको इतनी पसंद आएगी की आप इसे रोज बनाकर खाएगे । 

आपको मेरी रेसपी ” मैंगो मस्तानी रेसपी Mango Mastani Recipe – How to make Pune Mango Mastani Recipe ” कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बताए । 

Image Source : Hebbars Kitchen 

Loading

5/5 - (1 vote)