कड़कड़ाती ठंड मे बनाए रेस्टोरेंट जैसा क्रीमी टमाटर सूप पीते ही लोग कहेंगे वाह ! Creamy Tomato Soup

Sharing is caring!

Creamy Tomato Soup Recipe कड़कड़ाती ठंड मे सबसे ज्यादा सूप का सेवन किया जाता है लेकिन टोमॅटो सूप हर किसी को पसंद होता है । कई बार लोग रेस्टोरेंट मे जा कर भी  इसे ऑर्डर करते है , क्योंकि घर पर बाजार जैसा टमाटर सूप नहीं बन पाता । आज हम आपके लिए रेस्टोरेंट जैसा क्रीमी टमाटर सूप की रेसपी लेकर आई हूँ जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते है । इसे बनाना बहुत ही आसान है और झटपट बन के तैयार हो जता है । ये बहुत ही क्रीमी सूप बनता है और इसे अगर आपने एक बार पी लिया तो बाहर से सूप पीना बंद कर देंगे । तो आइए क्रीमी टमाटर सूप बनाना शुरू करते है :- 

Ingredients for Creamy Tomato Soup

1. टमाटर – 4 कटे हुए 

2. अदरक – 1 इंच टुकड़ा – बारीक कटा हुआ 

3. नमक – स्वादनुसार 

4. काली मिर्च – 1/4 छोटा चम्मच – कुटी हुई 

5. जीरा पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच 

6. काला नमक – 1/2 छोटा चम्मच 

7. बटर – 1 छोटा चम्मच 

8. चीनी – 1. 5 छोटा चम्मच 

9. cornflour – 1 छोटी चम्मच 

10. चुकंदर – 1/2- कटा हुआ

विधि – How to make Creamy Tomato Soup

1. स्वादिष्ट क्रीमी टमाटर सूप बनाने के लिए सबसे पहले 4 टमाटर को अच्छे से धो कर मोटा मोटा काट लीजिए । फिर अदरक को भी मोटा मोटा काट लीजिए । 

2. अब कुकर मे कटे हुए टमाटर , अदरक , 1/2 छोटा चम्मच नमक , 1/2 छोटी चम्मच कुटी हुई काली मिर्च , छोटा साइज़ का आधा चुकंदर (इसे भी छोटे टुकड़े मे काट ले ) और 1/2 कप पानी डाल दीजिए । अच्छे से सबको मिलाकर कुकर को बंद करके हाई फ्लैम पे एक सिटी आने तक उबालिए । 

3. सिटी आने पर फ्लैम एकदम धीमी करके इसे धीमी गैस पर 2 मिनट पकाइए । 

4. 2 मिनट बाद गैस बंद करके कुकर को ठंडा होने दीजिए । कुकर के ठंडा होने पर इसे खोल कर देखिए सारी चीजे उबल कर तैयार हो गई है । 

5. अब इसे छान लीजिए । जूस तो नीचे बाउल मे आ जाएगा और टमाटर जल्दी से ठंडे हो जाएंगे । 

6 . ठंडा होने पर मिक्सर जार मे टमाटर , 1/2 कप पानी , और 1/2 छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर डालिए । इन्हे बारीक पीस लीजिए  फिर जार मे छना हुआ पानी डाल दीजिए । अब इस पेस्ट को छान लीजिए और जो भी फ़ाइबर बचे उसे हटा दीजिए । 

7. बाउल मे छना हुआ जूस , 1.25 कप पानी और 1/2 छोटी चम्मच काला नमक डालिए । इसमे अच्छे से मिक्स कर के उबालिए । 

8. एक कटोरी मे 1 छोटी चम्मच cornflour मे थोड़ा पानी डालकर एक स्मूथ घोल बनाए । सूप मे उबाल पर सूप को लगातार चलाते हुए corflour घोल को थोड़ा थोड़ा कर के डालिए । उबाल आने तक सूप को चलाते रहे , फिर इसमे 1.5 छोटी चम्मच चीनी और 1 चम्मच मक्खन डालकर इसे धीमी आंच पर 4 मिनट थोड़ी थोड़ी देर मे चलाते हुए पकाये । 

9. समय पूरा होने पर सूप बनकर तैयार हो जाएगा , गैस बंद कर दीजिए । 

10. आपका स्वादिष्ट क्रीमी टमाटर सूप  बनकर तैयार है । इसके बाउल मे निकाल कर थोड़ी सी ऊपर से क्रीम और Bread Croutons से गार्निश करके इसे परोसिए । 

Read More : कुरकुरी तिल की पपड़ी बनाने का यह सीक्रिट जान लो बाजार से भी स्वादिष्ट बनेगी Til Papdi Recipe

 

Image Source : Nishamadhulika 

Loading

Rate this post