वजन कम करने के लिए घर पे आसानी से बनाए हेल्थी ऐवकाडो मिल्क शेक Avocado Juice Recipe

Sharing is caring!

Avocado Juice Recipe एवोकाड़ो सबसे गुणकारी फलों मे से एक है । एवोकाड़ो मे हाई फैटी ऐसिड , फ़ाइबर , प्रोटीन , विटामिन ए , बी , ई और मिनेरल्स भरपूर मात्रा मे पाया जाता है । आजकल ज्यादातार लोग मोटापे की समस्या से परेशान रहते है । अगर आप भी अपना वजन कम करना चाहते है तो आप इस रेसपी को ट्राइ कर सकते है । इसे पीने से आपका पेट भरा रहेगा और भूख भी कम लगेगी और पाचन प्रक्रिया मे सुधार करता है । इस रेसपी को और हेल्थी बनाने के लिए आप इसमे प्रोटीन पाउडर भी मिला सकते है । तो आइए , एवोकाड़ो मिल्कशेक बनाना शुरू करते है :- 

Ingredients for Avocado Juice Recipe

1. ठंडा दूध – 1 गिलास (लो फैट )

2. शहद – 1 चम्मच 

3. पका हुआ एवोकाड़ो फ्रूट – 1 

4. बर्फ के टुकड़े 

How to make for Avocado Juice Recipe

1. एवोकाड़ो मिल्कशेक बनाने के लिए सबसे पहले एवोकाड़ो को अच्छे से पानी से धोकर बीच मे से काट ले । 

2. कट करने के बाद चाकू की नोक से बीज को घुमाकर निकाल दे । 

3. अब चम्मच की सहायता से एवोकाड़ो के गूदे को बाहर निकाल लीजिए । अब एवोकाड़ो के गूदे को छोटे छोटे टुकड़ों मे काट ले । 

4. फिर इन टुकड़ों को एक ब्लेन्डर जार मे डाल दे ।  ऊपर से ठंडा दूध और शहद डालकर स्मूथ होने तक ब्लेन्ड कर ले । 

5. हमारा एवोकाड़ो मिल्कशेक बनकर तैयार है । अब एवोकाड़ो मिल्कशेक को एक लंबे गिलास मे डाले और सर्व करे । आप शेक मे  सूखे मेवे , नट्स आदि भी डाल सकते है । 

Image Source : ABN Indian Kitchen

Loading

Rate this post