नए अंदाज मे बनाए आलू पालक की स्वादिष्ट और लाजवाब सब्जी Aloo Palak Recipe

Sharing is caring!

Aloo Palak Recipe

आलू पालक की सब्जी (Aloo Palak Recipe) जिसे पंजाबी  लोग बड़े ही शौक से खाते है । आलू , पालक , हरी मिर्च और मसालों के मिश्रण से तैयार की जाने वाली डिश आपको स्वाद से दीवाना बना देगी ।

आलू पालक की सब्जी ( Aloo Palak Recipe) बहुत तरह से बनाई जाती है पर आज हम आपको आलू पालक की ऐसी अनोखी सब्जी बनाना बताएंगे जिसे पालक न खाने वाले भी मांग मांग कर खाएंगे । आलू पालक की सब्जी स्वादिष्ट होने के साथ साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है । आलू पालक की सब्जी आप रोटी , पराठे या चावल के साथ सर्व का सकते है । तो आइए , आलू पालक (Aloo Palak Recipe) की स्वादिष्ट सब्जी को बनाना शुरू करते है :- 

Aloo Palak Recipe in Hindi

PREPARATION TIME :  15 MINUTES

)COOK TIME :  30 MINUTES

TOTAL TIME :  45 MINUTES

COURSE :  BREAKFAST , LUNCH , DINNER

साम्रग्री- Ingredients for Aloo Palak Recipe 

1. आलू – 3 

2. पालक – 1/2 किलो 

3. नामक – स्वादनुसार 

4. हल्दी पाउडर – 1/4 चम्मच 

5. प्याज – 2 बारीक कटा हुआ 

6. लहसुन – 10 से 12 कलियाँ 

7. देसी टमाटर – 2 बारीक कटा  हुआ 

8. हरा धनिया 

9. लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच 

10. धनिया पाउडर – 1 बड़ा चम्मच 

11. जीरा – 1/2 छोटा चम्मच 

12. हरी मिर्च – 2 बारीक कटी हुई 

13 . सुखी लाल मिर्च – 2 

14. हिंग – 1 सी चुटकी 

15. गरम मसाला पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच 

16. कसूरी मेथी – 1/2 छोटा चम्मच 

17. घी – 1 चम्मच 

18. जीरा पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच 

19. सरसों का तेल – 2 बड़े चम्मच 

विधि – How to make Aloo Palak Recipe 

1. आलू पालक(Aloo Palak Recipe) बनाने के लिए सबसे पहले पालक को अच्छी तरह 2 से 3 बार पानी से धो कर मोटा मोटा काट लीजिए । 

2. अब आलू को छीलकर छोटे छोटे टुकड़ों मे काट ले और पानी मे डाल कर रख दे , 

3, एक पैन मे सरसों का तेल डालकर अच्छे से गरम कर ले । 

4. तेल के गरम होने पर 1 चम्मच जीरा , सुखी लाल मिर्च और प्याज डाल कर हल्का गुलाबी होने तक भून ले । जब प्याज हल्का गुलाबी होने जाए तब आप इसमे  बारीक कटा हुआ लहसुन डाल दे और साथ ही कटे हुए आलू डाल के थोड़ा सा भून ले । 

5. थोड़ा सा आलू को भुनने के बाद इसमे 1 चम्मच कद्दूकस किया हुआ अदरक डाल के अच्छे से भून लीजिए । आपको आलू को तब तक भूनना है जब तक आलू के ऊपर हल्का सा ब्राउन कलर न आ जाए । 

6. जब आलू के ऊपर हल्का सा कलर आना शुरू हो जाए तब इसमे 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर , लाल मिर्च पाउडर , कटी हुई हरी मिर्च डालकर मिक्स कर के कुछ सेकंड तक और भून ले । 

7. थोड़ा सा भुनने के बाद इसमे कटा हुआ टमाटर , 1 चम्मच धनिया पाउडर और नमक डाल कर अच्छी तरह मिलाए । 

8. अब ढक्कन लगा के 2 से 3 मिनट तक पकाये ताकि टमाटर भी गल जाए और आलू भी थोड़ा गलना शुरू हो जाए । 

9. अब आप इसमे कटी हुई पालक , गरम मसाला और कस्तूरी मेथी डाल दे पर आपने इसको मिलना नहीं इसे बिना हिलाए ही ढक्कन लगा के 2 से 3 मिनट तक पकने दे । 

Image Source : Bharatzkitchen

 

 

 

 

 

10. 3 मिनट बाद ढक्कन  हटाकर फटाफट मिला ले और मध्यम आंच पर पानी के सूखने तक पका ले । 

11. जब पालक सब्जी से पानी पूरी तरह सूख जाए तब आप इसमे 1 चम्मच देसी घी डालके अच्छी तरह मिला दे । 

12. अब आखिर मे सब्जी के ऊपर से कटा हुआ हरा धनिया डाल के सेवे करे । 

13. आपकी स्वादिष्ट आलू पालक की सब्जी (Aloo Palak Recipe) बनकर तैयार है । आप इसे रोटी , पराठे , पूरी के साथ गरम गरम परोसे । 

——> सुझाव ——–>

  • कम या ज्यादा तीखा बनाने के लिए हरी मिर्च, लाल मिर्च  की मात्रा को आप कम या ज्यादा कर सकते है।
  • अगर आप  ग्रेवी वाली सब्जी खाना चाहते है तो आप सब्जी में 1 कप पानी एड कर सकते है।
  • जब आप पालक को आलू मे डालेंगे तो ध्यान रहे आपने इसको मिलना नहीं इसे बिना हिलाए ही ढक्कन लगा के 2 से 3 मिनट तक पकने देना है । 

Image Source : Bharatzkitchen Hindi 

Recipe Source : Bharatzkitchen Hindi 

1 बार इस तरीके से बनाए आलू पालक की ऐसी अनोखी सब्जी Aloo Palak Recipe

Course Dinner, Lunch, Main Course
Cuisine Indian
Keyword aloo palak, aloo palak recipe, palak aloo recipe in hindi
Prep Time 15 minutes
Cook Time 30 minutes
Total Time 45 minutes

अगर आपको यह रेसिपी ” Aloo Palak Recipe in Hindi ” पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये 🙂 🙂

Loading

5/5 - (1 vote)