सिर्फ एक बार यह हल्दी कुल्फी बना कर देखिये गारंटी है बाजार की कुल्फी खाना भूल जायेंगे

Sharing is caring!

Turmeric Kulfi Recipe in Hindi  हल्दी कुल्फी रेसिपी हिंदी में गर्मी का मौसम आते ही सभी का दिल करता है की कुछ न कुछ ठंडा खाने या पीने को मिल जाये ताकि चिलचिलाती धुप और गर्मी से राहत मिल सके | अगर आप भी कुल्फी या आइसक्रीम खाने के शौक़ीन है तो आप इसका स्वाद इस कोरोना काल में घर बैठे भी ले सकते है | दोस्तों , आज मै इस पोस्ट में  आपको हल्दी से बनी कुल्फी की रेसिपी बताउंगी जो आपको स्वाद के साथ साथ आपकी हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होगी | आप इस कुल्फी को सिर्फ एक बार घर पे बना कर देखिये गारंटी है बाजार की कुल्फी खाना भूल जायेंगे | 

COURSE : ICECREAM / SWEET RECIPES 

PREP TIME  : 5 MINUTES 

COOK TIME  : 40 MINUTES 

TOTAL TIME : 45 MINUTES

आवश्यक सामग्री – Ingredients for Turmeric Kulfi Recipe in Hindi

1. दूध – 1 लीटर फुल क्रीम 

2. चीनी – 1/2 कप 

3. इलाची पाउडर – 1/4 चम्मच 

4. फ्रेश हल्दी – 20 ग्राम कद्दूकस की हुई या पाउडर भी ले सकते है 

5. पिस्ता और बादाम सजाने के लिए 

विधि  – How to make Turmeric Kulfi Recipe in Hindi

1. हल्दी कुल्फी बनाने के लिए सबसे पहले दूध को किसी भारी तले के बर्तन में उबलने के लिए रख दीजिये |

2. दूध के उबाल आने पर गैस को धीमी कर दीजिये और उबलते हुए दूध में कद्दूकस की हुई हल्दी डाल दीजिये |

3. फिर  दूध को लगातार चलाते हुए गाढ़ा होने तक , 1/4  रहने तक पका लीजिये |

3. इलाची पाउडर और चीनी डालकर दूध में मिक्स कर लीजिये और दूध को 1-2 मिनट तक और उबाल लीजिये |

4, अब गाढ़ा किया हुआ दूध को गैस से उतार दीजिये तथा दूध को ठंडा होने के लिए रख दीजिये |

5. दूध के ठंडा हो जाने पर इसे मोल्ड में डालकर फ्रिजर में 6-8 घंटो के लिए जमने रख दीजिये |

6. कुल्फी के जमने पर इसे फ्रिजर से निकाल लीजिये | बारीक़ कटे हुए बादाम और पिस्ता से गार्निश करे | 

7. ठंडी ठंडी स्वादिष्ट हल्दी कुल्फी बनकर तैयार है आप इसे 10 मिनट के अन्दर ही सर्वे कीजिये और खाइए |

अगर आपको यह रेसिपी ” Turmeric Kulfi Recipe in Hindi ” पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये 🙂 🙂 

Loading

Rate this post