नए तरीके से बनाए  शिमला मिर्च का हलवा

क्या आपने कभी शिमला मिर्च का हलवा खाया है या कभी इसे बनाने की कोशिश की है ? वैसे यह सुनने मे आपको थोड़ा अजीब सा लग सकता है ।

तो चलिए , आज हम आपको शिमला मिर्च का टेस्टी हलवा बनाने की आसान रेसपी बताते है :- 

250 ग्राम  शिमला मिर्च , 2 कप दूध, चीनी -  स्वादनुससर ,  इलाईची पाउडर - 1 चम्मच . कटे हुए काजू - 1 चम्मच , कटे  हुए बादाम - 1 चम्मच , घी - 2 बड़े चम्मच , कोकनट पाउडर - 3 टेबल स्पून 

सामग्री 

शिमला मिर्च का हलवा (Shimla Mirch Ka Halwa) बनाने के लिए सबसे पहले शिमला मिर्च को बारीक बारीक काट ले । 

अब एक पतीले मे पानी डालकर उबलने के लिए रख दे । अब आप इसमे कटी हुई शिमला मिर्च और 1/2 छोटा  चम्मच चीनी डाल कर उबलने दे । 

एक मिक्सर जार ले और उसमे ठंडी की हुई शिमला मिर्च डाल कर बारीक पेस्ट बना ले । 

अब एक पैन मे 2 चम्मच घी डालकर उसमे शिमला मिर्च की पेस्ट को डाल के 7 मिनट तक पकने के लिए छोड़ दे जबतक इसका सारा पानी सूख न जाए

अब  इसमे 1 कप ठंडा दूध डाल दे और इसे तब तक पकने दे जब तक की दूध पूरी तरह से सूख न जाए । 

अब आप इसमे 3 टेबल स्पून नारियल का बुरादा ,चीनी , इलाईची पाउडर और कटे हुए ड्राइ फ्रूट  डाल के मिक्स कर दीजिए । 

आपका स्वादिष्ट शिमला मिर्च का हलवा  बनकर तैयार है 

Read Full Recipe