सिर्फ 3 चीजों से
घर पर बनाए क्रीमी
 ओरिओ शेक
 Oreo Milkshake

बच्चे हो या बड़े सभी को पसंद आनेवाला यह एक बेहद ही स्वादिष्ट और पोपुलर शेक है । अगर आप भी चॉकलेट के फैन है यो यकीनन इसका स्वाद आपका दिल जीत लेगा । 

Ingredients

Oreo Biscuit – 5 -6 , चीनी – 1 टेबल स्पून  , आइस क्यूब्स – 4, ठंडा दूध – 1 कप , चॉकलेट आइसक्रीम – 3 स्कूप, चॉकलेट सिरप 

ओरिओ शेक (Oreo milkshake) बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सर जार मे Oreo बिस्किट के छोटे छोटे टुकड़े करके डाल दे । 

इसके अलावा 1 कप फूल क्रीम ठंडा दूध , चीनी , 3 स्कूप चॉकलेट आइसक्रीम , आइस क्यूब्स डालकर सबको अच्छी तरह से 1 से 2 मिनट तक ब्लेन्ड कर ले ।

अब एक सर्विंग ग्लास मे चॉकलेट सिरप से कोट कर ले । फिर उसमे ओरिओ शेक (Oreo Milkshake) डाले ।

ओरिओ शेक के ऊपर व्हिप्ड क्रीम , ओरिओ बिस्किट के छोटे छोटे टुकड़े तथा चॉकलेट सिरप डालकर गार्निश करे 

Read Full Recipe